पुलिसकर्मी को महिला ने चप्पल से पीटा VIDEO: रेलवे स्टेशन पर आधी रात भारी हंगामा.... महिला ने पुलिसवाले को जड़े थप्पड़-चप्पल.... फिर लेडी कॉन्स्टेबल ने हड़काया.... 'हाथ मत लगाना, दूर रहो.... देखें VIDEO.....

Midnight commotion at railway station woman slaps a soldier VIDEO

पुलिसकर्मी को महिला ने चप्पल से पीटा VIDEO: रेलवे स्टेशन पर आधी रात भारी हंगामा.... महिला ने पुलिसवाले को जड़े थप्पड़-चप्पल.... फिर लेडी कॉन्स्टेबल ने हड़काया.... 'हाथ मत लगाना, दूर रहो.... देखें VIDEO.....

...

Charbagh Railway Station Video Viral: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) से पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल (Policeman Video Viral) हो रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन (charbagh railway station) पर एक महिला और उसके पति को पुलिस वाले से भीड़ते देखा गया। इसका वीडियो भी वायरल (Viral video) हो गया है, जिसमें पुलिसवाला (Lucknow Police) बेरहमी से पति को पीट रहा है, दूसरी तरफ चप्पल से महिला पुलिसवाले पर वार कर रही है। ताकि अपने पति और बच्चे को पुलिसवाले के चुंगल से छुड़ा सके। 

 


कपड़ों की गठरी उठाने को लेकर पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति ने महिला, उसके पति और बच्चे को पीटा दिया। बच्चे के हाथ तोड़ने की भी धमकी दी। इसके बाद पति और पत्नी पुलिस वाले से भीड़ गए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पुलिसकर्मी और कुछ लोगों के बीच लड़ाई झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्लेटफार्म पर कपड़ों की गठरी और सामान को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसके चलते कहासुनी लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई और हाथापाई पर आ पहुंची। पुलिसवाले ने शख्स पर लाठी चलाई तो उसकी पत्नी ने चप्पल से पुलिसवाले की पिटाई कर दी। देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 

 

इस दौरान वहां पहुंची महिला सिपाही ने भी पुलिसकर्मी को हड़का दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कपड़ों की गठरी उठाने को लेकर पुलिसकर्मी ने महिला, उसके पति और बच्चे को पीटा दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने बच्चे के हाथ तोड़ने की धमकी भी दी। जिसके बाद बच्चे के बच्चे का पिता पुलिसकर्मी से भिड़ गया। पुलिस कर्मी लाठी से शख्स को पीटने लगता है तो शख्स उसकी लाठी पकड़ लेता है। अपने पति को बचाने के लिए महिला पुलिसवाले को चप्पल से पीट देती है। कहा ये भी जा रहा है कि पुलिसवाला शराब के नशे में था। झड़प के दौरान उसने महिला को भी नहीं बक्शा।

पुलिसवाले ने महिला को ऐसा धक्का दिया कि वह जमीन पर गिर पड़ी। हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही वहां मौजूद एक महिला सिपाही मौके पर पहुंची। पीड़ित महिला, महिला सिपाही को पूरी बात बताने लगी तो पुलिसवाले ने महिला सिपाही को टच करते हुए जाने की बात कही। इसपर महिला सिपाही ने पुलिसवाले को हड़काते हुए कहा, 'हाथ मत लगाना, दूर रहो'। इसके बाद महिला चप्पल से फिर पुलिसकर्मी को पीट देती है। जिससे उसका पति और बच्चा पुलिसवाले के चंगुल से छूट सके।