Mehndi hair mask : लम्बे और काले बालों के लिए मेहन्दी से तैयार करें ये हेयर मास्क, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर, यहाँ जाने तैयार करने का तरीका...

Mehndi hair mask: Prepare this hair mask with henna for long and black hair, the effect will be visible in a few days, here's how to prepare it... Mehndi hair mask : लम्बे और काले बालों के लिए मेहन्दी से तैयार करें ये हेयर मास्क, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर, यहाँ जाने तैयार करने का तरीका...

Mehndi hair mask : लम्बे और काले बालों के लिए मेहन्दी से तैयार करें ये हेयर मास्क, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर, यहाँ जाने तैयार करने का तरीका...
Mehndi hair mask : लम्बे और काले बालों के लिए मेहन्दी से तैयार करें ये हेयर मास्क, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर, यहाँ जाने तैयार करने का तरीका...

Mehndi hair mask :

 

नया भारत डेस्क : हीना सदियों पुराना नुस्खा है, जो हमारी दादी, नानी और फिर मां करते आ रही हैं. यह रेमेडी इतनी असरदार है कि आपको किसी केमिकल हेयर डाई को लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हम मेहंदी बिना कुछ मिलाएं ही लगा लेते हैं. लेकिन इस बार हम आपको इसमें 4 ऐसी चीजों को मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके बालों को बेहतर पोषण मिलेगा. इससे बाल की लंबाई दोगुनी तेजी से बढ़ेगी और बालों का सफेद होने पर लगाम लग सकती है. (Mehndi hair mask)

मेहंदी हेयर पैक कैसे करें तैयार

आप सबसे पहले एक पैकेट हीना का ले लीजिए. अब इसे एक छोटी कटोरी में निकालकर एक साइड रख दीजिए. अब आप एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच चाय पत्ती और 10 से 15 करी पत्ते ले लीजिए. अब इन्हें एक गिलास पानी में डालकर पैन में गैस पर चढ़ा दीजिए. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो इसे छन्नी से छान लीजिए. फिर इस पानी को मेहंदी में डालकर अच्छे से मिला लीजिए. अब इसमें एक अंडा भी मिला दीजिए अच्छे से. अब आप इस पेस्ट को पूरी रात ढ़ककर अच्छे से रख दीजिए. (Mehndi hair mask)

अब आप सुबह में पूरे बालों में अच्छे से लगा लीजिए और 3 घंटे बाद बाल को धो लीजिए. फिर देखिए कैसे आपके बाल मुलायम, चमकदार नजर आते हैं. यह नुस्खा आप 15 से 20 दिन पर अप्लाई करिए फिर देखिए कैसे आपके बिगड़े बाल की सेहत सुधरती है. (Mehndi hair mask)