Maruti 7 Seater Cars : अब भूल जाओगे Innova और XUV700! Maruti ला रही ये धांसू 7 Seater कार, लुक और फीचर्स से देगी जमकर टक्कर...

Maruti 7 Seater Cars: Now you will forget Innova and XUV700! Maruti is bringing this Dhansu 7 Seater car, will give fierce competition with look and features... Maruti 7 Seater Cars : अब भूल जाओगे Innova और XUV700! Maruti ला रही ये धांसू 7 Seater कार, लुक और फीचर्स से देगी जमकर टक्कर...

Maruti 7 Seater Cars : अब भूल जाओगे Innova और XUV700! Maruti ला रही ये धांसू 7 Seater कार, लुक और फीचर्स से देगी जमकर टक्कर...
Maruti 7 Seater Cars : अब भूल जाओगे Innova और XUV700! Maruti ला रही ये धांसू 7 Seater कार, लुक और फीचर्स से देगी जमकर टक्कर...

Maruti Suzuki 7-Seater Cars: 

 

नया भारत डेस्क : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले समय में महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और किआ कारेन्स (Kia Carens) जैसी पॉपुलर 6-7 कारों को टक्कर देने के लिए नई 7 सीटर फैमिली कार लॉन्च कर सकती है, जो कि पावरफुल लुक-डिजाइन और इंजन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी. तो चलिए, आपको नई मारुति 7-सीटर कारों की कुछ जानकारी देते हैं. (Maruti Suzuki 7-Seater Cars)

1- MARUTI 7-SEATER SUV

रिपोर्ट्स के अनुसार, कार निर्माता की नई 7-सीटर एसयूवी को ग्रैंड विटारा पर डिजाइन किया जाएगा. इसमें ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसका मतलब है कि इसे 1.5L K15C पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. नई मारुति 7-सीटर एसयूवी का उत्पादन कार निर्माता की हरियाणा में खरखौदा फैसिलिटी में होगा. यह इंडो-जापानी वाहन निर्माता की भारत में सबसे महंगी पेशकश होगी. इसे ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और 3-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे. (Maruti Suzuki 7-Seater Cars)

2- MARUTI 7-SEATER MPV

आगामी मारुति 7-सीटर एमपीवी इंडो-जापानी कार निर्माता की ओर से पहली री-बैज टोयोटा कार होगी. यह इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड एमपीवी होगी, जिसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और 2.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 184bhp पावर जबकि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 172bhp पावर आउटपुट दे सकता है. मॉडल लाइनअप में FWD ड्राइवट्रेन सिस्टम स्टैंडर्ड होगा. दिलचस्प बात यह है कि यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) वाली पहली मारुति सुजुकी कार होगी. (Maruti Suzuki 7-Seater Cars)