CG- लव मैरिज और फिर हत्या: डेढ़ साल पहले हुआ था प्रेम विवाह, पति ही निकला कातिल, चुन्नी से गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.....
Love marriage and murder, Husband strangled his wife to death, Rajnandgaon, Chhattisgarh, crime news




Love marriage and murder
Rajnandgaon: पति द्वारा अपनी पत्नि का गला घोटकर हत्या किया गया। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। डेढ वर्ष पूर्व दोनो ने प्रेम विवाह किया था। राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी अश्विन मेश्राम उम्र 31 साल निवासी ग्राम खतिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल मठपारा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अश्विन मेश्राम अपनी पत्नि रोशनी मेश्राम के साथ 03 माह पूर्व राजनांदगाॅव आकर शुभम यादव निवासी मठपारा के घर में किराये में रह रहा था।
दोनो पति-पत्नि सोनी डेयरी कमल टाकिज के पास राजनांदगाॅव में काम करते थे। दोनो डेढ वर्ष पूर्व लव मैरिज किये थे। पत्नि रोशनी मेश्राम को मारकर जमीन में लेटाकर अपने गाॅव खतिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र भागकर आ गया। रिपोर्ट पर मर्ग क्रं 71/23 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जाॅच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मर्ग जाॅच पर प्रथम दृष्टया धारा 302 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से मृतिका के पति अश्विन मेश्राम के खिलाफ अपराध क्र 759/23 धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की विस्तृत जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया एवं उचित मार्ग दर्शन प्राप्त कर आरोपी अश्विन मेश्राम पिता राधेलाल मेश्राम उम्र 31 साल निवासी ग्राम खतिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल मठपारा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को फोन कर तलब किया गया जो अपने परिजन के साथ थाना उपस्थित होने पर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगाॅव में दाखिल किया गया।