Lok Sabha elections 2024 : छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों के लिए मतगणना कल, इसके साथ होगी मतगणना की शुरुआत, 33 जिला मुख्यालयों में सुबह 8 बजे होगी शुरू,जानिए कब तक आएगा रिजल्ट....
छत्तीसगढ़ में लोकसभा निवार्चन 2024 के लिए कल 4 जून को सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों मे होगी। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट्स के साथ होगी।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा निवार्चन 2024 के लिए कल 4 जून को सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों मे होगी। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट्स के साथ होगी। प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 94 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पत्रकार वार्ता में मतगणना की तैयारियों के संबंध जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती 8 बजे से 8:30 तक होगी। 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 94 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 33 जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी।
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। कुछ लोकसभा क्षेत्र में 21 टेबल लगाया गया है। 12 से लेकर 24 राउंड तक मतगणना चलेगी। वहीं मतगणना के दौरान तीन लेयर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए राज्य में 33 केंद्रीय बल की कंपनी को तैनात किया गया है।
रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों में नब्बे विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गणना कर्मी और 1672 माइक्रो ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना दिवस के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
आपको बता दें की कांकेर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी सबसे कम है, इसलिए वहां के नतीजे सबसे पहले, दोपहर दो-ढाई बजे के आसपास आने की संभावना है। साथ ही बस्तर और सरगुजा लोकसभा सीटों के नतीजे भी पहले आएंगे। सबसे ज्यादा देरी रायपुर लोकसभा के नतीजों में होगी, क्योंकि यहां प्रत्याशी बहुत अधिक हैं। अनुमान है कि रायपुर के फाइनल नतीजे आने में रात हो जाएगी।
मतगणना दिवस को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं के राउंडवार परिणाम की जानकारी प्रातः 08.00 बजे से भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://results.eci.gov.in एवं Voter Helpline App के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। मतगणना के परिणाम को TrendsTV LED Screens के माध्यम शहर के विभिन्न स्थानों पर भी प्रदर्शन की व्यवस्था की गयी है।