Liquor Shop closed : शराब प्रेमियों' के लिए जरूरी खबर,इस दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…शुष्क दिवस घोषित…आदेश जारी…

कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है।

Liquor Shop closed : शराब प्रेमियों' के लिए जरूरी खबर,इस दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…शुष्क दिवस घोषित…आदेश जारी…
Liquor Shop closed : शराब प्रेमियों' के लिए जरूरी खबर,इस दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…शुष्क दिवस घोषित…आदेश जारी…

Liquor Shop closed

नया भारत    दुर्ग, 08 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त, मंगलवार को जिले में संचालित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-3 (होटल बार), एफ.एल.-3 (क), एफ.एल.-4 (असैनिक विनोद गृह), एफ.एल.-4ए (व्यवसायिक क्लब), एफ.एल.-7/8 (सैनिक कैंटीन), एफ.एल.-9/9ए एवं भण्डारण भाण्डागार भिलाई पूर्णतः बंद रहेंगे। संबंधित आबकारी उपनिरीक्षक एवं प्रभारी अधिकारियों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।