CG BREAKING: शराब दुकान बंद: शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर… दो दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… जानिए क्यों जारी करना पड़ा ये आदेश… ये है बड़ा कारण…...




दुर्ग /सूरजपुर 12 अगस्त 2021। 15 अगस्त एवं 20 अगस्त मोहर्रम को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के जारी आदेशानुसार छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 एवं उसके अधीन बनाये गये छत्तीसगढ़ आबकारी देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम 2018 के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी निर्देश वर्ष 2020-21 नियम क्रमांक 15.1 के अनुसार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त (मोहर्रम) के उपलक्ष्य में एक-एक दिवस का शुष्क दिवस रखे जाने के प्रावधान अनुसार 15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त 2021 (मोहर्रम) (इस्लामिक कमेटी अनुसार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त 2021 (मोहर्रम) तिथियों को जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखी जायेंगी तथा मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।
दुर्ग
आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्वतंत्रता दिवस एवं मोहर्रम को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। आदेशानुसार सभी शराब दुकानें तय तिथि के पूर्व दिवस पर अपनी समयावधि पर बंद होंगी परंतु 15 अगस्त रविवार स्वतंत्रता दिवस और 19 अगस्त गुरुवार मोहर्रम को पूर्णतः बंद रखी जाएंगी।