CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी वर्षा की चेतावनी, 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी.....
Chhattisgarh Heavy Rain Alert, Light to moderate rainfall at most places of Chhattisgarh with isolated heavy rainfall on 14th & 15th September




Chhattisgarh Heavy Rain Alert
रायपुर : 14 और 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। 14 सितंबर से उत्तरी एवं मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा व वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। 15 व 16 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
कल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 1066.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1066.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 13 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2278.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 544.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 961.6 मिमी, बलरामपुर में 1391.7 मिमी, जशपुर में 836.0 मिमी, कोरिया में 964.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 974.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 905.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1122.1 मिमी, गरियाबंद में 1013.7 मिमी, महासमुंद में 849.6 मिमी, धमतरी में 975.6 मिमी, बिलासपुर में 928.8 मिमी, मुंगेली में 1044.8 मिमी, रायगढ़ में 948.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 616.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1128.4 मिमी, सक्ती 947.6 मिमी, कोरबा में 1304.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1092.6 मिमी, दुर्ग में 627.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 849.3 मिमी, राजनांदगांव में 1074.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1195.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 810.8 मिमी, बालोद में 1126.1 मिमी, बेमेतरा में 569.7 मिमी, बस्तर में 1218.2 मिमी, कोण्डागांव में 1114.8 मिमी, कांकेर में 1359.9 मिमी, नारायणपुर में 1337.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1462.8 मिमी और सुकमा जिले में 1616.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत, 12 सितंबर की रात को दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और पड़ोस पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना और आज, 13 सितंबर की सुबह (05:30 बजे IST) उसी क्षेत्र पर स्थित है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज, 13 सितंबर, 2024 की सुबह (08:30 बजे) उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश तट पर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में स्थित है। इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है -उत्तर-पश्चिम की ओर और कल, 14 सितंबर तक तटीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा।
अपेक्षित प्रभाव (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के कारण)
- सड़कों पर स्थानीयकृत बाढ़, निचले इलाकों में जल जमाव और मुख्य रूप से उपरोक्त क्षेत्र के शहरी इलाकों में अंडरपास का बंद होना।
- भारी वर्षा के कारण कभी-कभी दृश्यता में कमी।
- सड़कों पर जलजमाव के कारण प्रमुख शहरों और सड़क मार्गों पर यातायात बाधित होने से यात्रा का समय बढ़ गया है।
- कच्ची सड़कों को मामूली क्षति।
- कमजोर संरचना को नुकसान की संभावना.
- स्थानीयकृत भूस्खलन/कीचड़ धंसना/भूस्खलन/कीचड़ खिसकना/भूमि धंसना/कीचड़ धंसना।
- बाढ़ और हवा के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान।
- इससे कुछ नदी जलग्रहण क्षेत्रों में नदी में बाढ़ आ सकती है.