LED Bulb 2022: केवल 15 रुपये में घर ले आये ये 5 LED Bulb, फटाफट जाने किस तरह खरीदें कम कीमत वाले ये बल्ब...
LED Bulb 2022: Bring home these 5 LED Bulbs for just Rs 15, know how to buy these low-cost bulbs quickly… LED Bulb 2022: केवल 15 रुपये में घर ले आये ये 5 LED Bulb, फटाफट जाने किस तरह खरीदें कम कीमत वाले ये बल्ब...




LED Bulb 2022 :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार की तरफ से एक खुसखबर सामने निकल की आ रही है. ग्रामीण उजाला योजना के तहत केंद्र सरकार अब गावो में शहरो में और कस्बाई इलाको में काफी सस्ते दामो पर अब बल्ब उपलब्ध करवा रहे है. भारत देश के कोने-कोने में इन दिनों एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनके इस्तेमाल से बिजली बिल में कटौती जरूर होती है. इनकी कीमत मार्केट में ज्यादा होने के कारण इस बल्ब को बहुत से लोग ख़रीद नहीं पाते है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही 12 वॉट तक के एलईडी बल्ब के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी कीमत 15 रुपये से भी कम है. (LED Bulb 2022)
बता दे की 7 और 12 वॉट तक का एलईडी बल्ब 10 रुपये में मिल रहा है. सस्ते एलईडी बल्ब की योजना सरकार ने शुरू की है और इन बल्बों पर 3 साल की गारंटी भी दी जा रही है. (LED Bulb 2022)
सीईएसएल ने इस साल मार्च से कई गांवों में सस्ती कीमत यानी कि 10 रुपये में एलईडी बल्ब वितरित करने की योजना शुरू की थी. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2021 के अवसर पर सीईएसएल ने एक दिन में ही 10 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने का महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया था. वही 2022 में भी इस लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है. खुले बाजार में बल्ब की कीमत 100 रुपये के करीब आएगी. (LED Bulb 2022)