प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल....
Leader of Opposition Chandel met Prime Minister Narendra Modi




डेस्क। गुजरात प्रदेश की राजधानी गांधी नगर में आयोजित गुजरात प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री व मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल गुजरात गये थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कार्यक्रम स्थल पर सौजन्य भेट हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारायण चंदेल का कुशल क्षेम पूछा तथा वहां पर सभी अतिथियों से उन्होंने सौजन्य भेट की।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, छ.ग. प्रदेश भाजपा के संगठन प्रभारी ओम माथुर सहित देश के अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, अनेक केन्द्रीय मंत्री तथा देश के अनेक राज्यों से आये विधान सभा व विधान परिषद् के नेता प्रतिपक्ष शामिल थे।