Lava New smartphone: Lava यूजर्स के लिए खास ऑफर! Vivo-Oppo की वाट लगाने मार्केट में आ गया Lava का ये नया स्मार्टफोन, 9 हजार से कम की कीमत में मिलेंगे ये फाडू फीचर्स....

Lava New Smartphone: Special offer for Lava users! This new Lava smartphone has come in the market to compete with Vivo-Oppo, these amazing features will be available for less than 9 thousand. Lava New smartphone: Lava यूजर्स के लिए खास ऑफर! Vivo-Oppo की वाट लगाने मार्केट में आ गया Lava का ये नया स्मार्टफोन, 9 हजार से कम की कीमत में मिलेंगे ये फाडू फीचर्स....

Lava New smartphone: Lava यूजर्स के लिए खास ऑफर! Vivo-Oppo की वाट लगाने मार्केट में आ गया Lava का ये नया स्मार्टफोन, 9 हजार से कम की कीमत में मिलेंगे ये फाडू फीचर्स....
Lava New smartphone: Lava यूजर्स के लिए खास ऑफर! Vivo-Oppo की वाट लगाने मार्केट में आ गया Lava का ये नया स्मार्टफोन, 9 हजार से कम की कीमत में मिलेंगे ये फाडू फीचर्स....

Lava New smartphone : 

 

नया भारत डेस्क : Lava को भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है।अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, Lava ने एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने लो बजट सेगमेंट में Lava Blaze 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, UNISOC प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में ग्लास बैक डिजाइन मिलेगा. फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है. (Lava New smartphone)

कंपनी ने ये फोन उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में हैंडसेट चाहते हैं. लावा का ये फोन आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Lava Blaze 2 की कीमत

लावा ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Lava Blaze 2 को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन को आप ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को Amazon और लावा की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

ये डिवाइस 18 अप्रैल को सेल पर आएगा. ये कंपनी का स्पेशल प्राइस है और आने वाले दिनों में इसकी कीमत बढ़ सकती है. कंपनी फ्री सर्विस ऐट होम ऑफर कर रही है. यानी आपको अपने घर पर सर्विस मिलेगी. (Lava New smartphone)

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze 2 में 6.5-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में ऑक्टाकोर UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. (Lava New smartphone)

फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन ग्लास बैक के साथ आता है और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड है. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. इसके अलावा आपको 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. (Lava New smartphone)