Kolkata Police Driver Recruitment 2023 : 8वी पास के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! पुलिस ड्राइवर की होगी भर्ती, न ही फिजिकल टेस्ट, और न ही लिखित परीक्षा, जाने डिटेल...
Kolkata Police Driver Recruitment 2023: Golden opportunity to get a government job for 8th pass! There will be recruitment of police drivers, neither physical test, nor written exam, know the details... Kolkata Police Driver Recruitment 2023 : 8वी पास के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! पुलिस ड्राइवर की होगी भर्ती, न ही फिजिकल टेस्ट, और न ही लिखित परीक्षा, जाने डिटेल...




Kolkata Police Driver Recruitment 2023 :
नया भारत डेस्क : कोलकाता पुलिस ने ड्राइवर/पुलिस ड्राइवर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कोलकाता पुलिस की आधिकारिक साइट kolkatapolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 412 पदों के लिए निकाली गई है. बताएं आपको कि इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 तक है. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें. (Kolkata Police Driver Recruitment 2023)
योग्यता – 8वीं पास। एवं ड्राइविंग लाइसेंस। कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी।
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष।
चयन – चयन प्रक्रिया में ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं। ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार के बाद दोनों भागों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों को कोलकाता पुलिस अस्पताल में मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। (Kolkata Police Driver Recruitment 2023)
आवेदन कहां भेजें – भरा हुआ आवेदन पत्र कार्यालय समय के दौरान ड्रॉप बॉक्स में व्यक्तिगत रूप से जमा किया जाना चाहिए- “Police Training School, 247, A.J.C Bose Road, Kolkata- 700027 । आवेदन पत्र के साथ आईडी प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, एड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, आयु प्रमाण की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, ड्राइविंग लाइसें की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, अनुभव प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भेजनी होगी। (Kolkata Police Driver Recruitment 2023)
Apply Here |
Click Here |