CG Government JOB : उच्च शिक्षा विभाग में 880 पदों पर भर्ती,प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, सहित इन पदों पर निकली भर्ती,देखें डिटेल...
छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के 880 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सीजी उच्च शिक्षा विभाग के वेबसाइट http://highereducation.cg.gov.in/ पर आमंत्रित किया जाता है।




CG Government JOB: Recruitment for 880 posts in Higher Education Department
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के 880 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सीजी उच्च शिक्षा विभाग के वेबसाइट http://highereducation.cg.gov.in/ पर आमंत्रित किया जाता है। इस रोजगार समाचार में रूचि रखने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक योगयता और मापदंड का भली – भांति अवलोकन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विज्ञापित किये गए पदों की वर्गवार रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है। विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा कार्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन, शुल्क भुगतान तथा अन्य विस्तृत जानकारी, विभाग की वेबसाइट पर 12/10/2023 से देखा जा सकता है।
▪ भर्ती संगठन का नाम – छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग
▪ कुल रिक्तियों की संख्या – 880 पद
▪ आवेदन मोड – ऑनलाइन
▪ नौकरी स्थान – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
▪ ऑफिसियल साइट – http://highereducation.cg.gov.in/
रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :-
पद का नाम
रिक्त पदों की संख्या
प्रयोगशाला परिचारक
• अनारक्षित – 180 पद
• अनु जाति – 51 पद
• अनु जनजाति – 138 पद
• अन्य पिछड़ा वर्ग – 61 पद
• कुल – 430 पद
भृत्य
• अनारक्षित – 88 पद
• अनु जाति – 25 पद
• अनु जनजाति – 67 पद
• अन्य पिछड़ा वर्ग – 30 पद
• कुल – 210 पद
चौकीदार
• अनारक्षित – 88 पद
• अनु जाति – 26 पद
• अनु जनजाति – 67 पद
• अन्य पिछड़ा वर्ग – 29 पद
• कुल – 210 पद
स्वीपर
• अनारक्षित – 12 पद
• अनु जाति – 04 पद
• अनु जनजाति – 10 पद
• अन्य पिछड़ा वर्ग – 04 पद
• कुल – 30 पद
कुल –
880 पद