Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2022: विभिन्न आंगनबाड़ी में होगी भर्ती.... आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती.... अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित... देखिए डिटेल.....
Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2022, Recruitment of vacant Anganwadi worker and assistant posts अम्बिकापुर 9 मई 2022। बाल विकास परियोजना सीतापुर के विभिन्न आंगनबाड़ी में भर्ती होगी। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी सीतापुर ने बताया है कि उनके परियोजना के अंतर्गत विभिन्न 15 ग्राम पंचायतों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती की जानी है।




Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2022, Recruitment of vacant Anganwadi worker and assistant posts
अम्बिकापुर 9 मई 2022। बाल विकास परियोजना सीतापुर के विभिन्न आंगनबाड़ी में भर्ती होगी। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी सीतापुर ने बताया है कि उनके परियोजना के अंतर्गत विभिन्न 15 ग्राम पंचायतों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती की जानी है। (Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2022, Child Development Project will be recruited in various Anganwadis of Sitapur, Recruitment of vacant Anganwadi worker and assistant posts, Ambikapur News)
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खड़ादोरना के आंगनबाड़ी केन्द्र नरवापरा, देवगढ़ के सत्तीपारा, कुनमेरा के मूड़ापारा, केरजू में, केरजू के खालपारा, बंशीपुर में, सूर के बकरीपारा, बगडोली के तेंदुपारा, भूसू के पंडरीपानी व रायकेरा के टोकोपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। (Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2022, Child Development Project will be recruited in various Anganwadis of Sitapur, Recruitment of vacant Anganwadi worker and assistant posts, Ambikapur News)
इसके अलावा ग्राम पंचायत ढेलसरा आंगनबाड़ी केन्द्र के गौंटियापारा, ललितपुर में, बनेया में, बंशीपुर के रताखार व उकलिया के बरपारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। उपरोक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 20 मई 2022 तक निर्धारित आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय सीतापुर में जमा किए जा सकेंगे। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। (Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2022, Child Development Project will be recruited in various Anganwadis of Sitapur, Recruitment of vacant Anganwadi worker and assistant posts, Ambikapur News)