`कच्चा बादाम` फेम सिंगर का हुआ एक्सीडेंट: Kacha Badam Singer सड़क हादसे में घायल.... सीने में लगी चोट.... अस्पताल में कराए गए भर्ती.... जानिए अब कैसी है हालत.....

Kacha Badam Singer Bhuban injured in road accident injured in chest admitted to hospital

`कच्चा बादाम` फेम सिंगर का हुआ एक्सीडेंट: Kacha Badam Singer सड़क हादसे में घायल.... सीने में लगी चोट.... अस्पताल में कराए गए भर्ती.... जानिए अब कैसी है हालत.....

...

नई दिल्ली। कच्चा बादाम गाना गाकर फेमस हुए मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर एक हादसे में घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भुबन को पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भुबन कार चलाना सीख रहे थे। इसी दौरान हुए हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं। भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। उनका घर दुबराजपूर ब्लॉक के तहत आने वाले कुरालजुरी गांव में है। भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी है।

भुबन अब तक मूंगफली बेचकर गुजर-बसर करते रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए 'काचा बादाम' गीत बनाया और खुद के तैयार लाजवाब सुरों में गाना शुरू कर दिया।  एकाएक उनका यह गाना किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि चंद दिनों में देखते ही देखते वायरल हो गया और मूंगफली बेचने वाले भुबन रातों रात देश-दुनिया में फेमस हो गए। मूंगफली विक्रेता भुबन इस कदर फेमस हो गए एक म्यूजिक कंपनी ने उनको लाखों रुपए का चेक सौंप दिया और उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज कर दिया। 

अब कई टीवी शो और प्रोग्राम से भी उनको ऑफर मिलने लगे हैं। भुबन बड्याकर का एक्सीडेंट हुआ। जान लें कि भुबन ने हाल ही में एक कार खरीदी है। हादसा तब हुआ जब भुबन कार चलाना सीख रहे थे। हादसे के बाद कच्चा बादाम फेम सिंगर को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया गया। भुबन वाड्याकर के फेम का आलम ये है कि अब जब भी वो कहीं जाते हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। भुबन के गाने कच्चा बादाम गाने पर लाखों यूजर्स रील्स बना चुके हैं।