CG- सचिव भर्ती: आवेदन आमंत्रित... 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन.....
Job news, Secretary Recruitment, Applications invited, You can apply till March 25




Job news, Secretary Recruitment, Applications invited, You can apply till March 25
बेमेतरा। माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (सीजीएसडब्ल्यूएमए) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर लाभाण्डी रायपुर द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत डब्ल्यूडीसी पीएमकेएसवाय 2.0 हेतु जिले के विकासखंड साजा में 02 नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके अंतर्गत परियोजना डब्ल्यूडीसी 2.0/1 में 07 एवं परियोजना डब्ल्यूडीसी 2.0/2 में 06 माइक्रो वाटरशेड है। जिला बेमेतरा के डब्ल्यूडीसी पीएमकेएसवाय 2.0 परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव हेतु 01 पद राशि रू. 5000 (अक्षरी- पांच हजार रुपये) एक मुश्त मासिक मानदेय में संविदा नियुक्ति की स्वीकृति दी गई है।
इस परिपेक्ष्य में प्रत्येक माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव हेतु बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी जिला बेमेतरा (छ.ग.), संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 67 एवं 68, पिन कोड 491335 में 25 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समयावधि में आवेदन आमंत्रित किया गया है। व्यक्तिगत आवेदन पत्र एवं कोरियर से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से एवं जिले की वेब साईट https://bemetara.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि में सीधे एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।