CG जॉब अलर्ट: शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर...इतने पदों पर भर्ती... इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल.....

CG Job Alert: Golden employment opportunity for educated unemployed youth. बलौदाबाजार,14 सितम्बर 2022/जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 14 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

CG जॉब अलर्ट: शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर...इतने पदों पर भर्ती... इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल.....
CG जॉब अलर्ट: शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर...इतने पदों पर भर्ती... इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल.....

CG Job Alert: Golden employment opportunity for educated unemployed youth

बलौदाबाजार,14 सितम्बर 2022/जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 14 सितम्बर  को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक एसबीआई लाईफ इंसोरेंस बलौदाबाजार द्वारा युनिट मैनेजर के 3 पद,योग्यता स्नातक, उम्र 21 से 35 वर्ष, एक वर्ष का अनुभव वेतन 2 लाख 20 हजार से 2 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक, सेल्स आफिसर के 2 पद, योग्यता स्नातक, उम्र 21 से 35 वर्ष, वेतन 1 लाख 80 हजार से 2 लाख 10 हजार वार्षिक, जीवन मित्र के 20 पद, योग्यता दसवी पास, उम्र 18 से 70 वर्ष, वेतन कमिसन बेस पर होगा।

 

कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। टैंगो सेक्यूरिटी सर्विसेस प्रा.लि. रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी सुपरवाइजर के 5 पद, योग्यता बारहवीं पास, उम्र 18 वर्ष से अधिक, दो वर्ष का अनुभव, वेतन 15 हजार रूपये, सेक्यूरिटी गार्ड के 30 पद, योग्यता दसवीं पास, उम्र 18वर्ष से अधिक, वेतन 12 हजार रूपये तक देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। नवकिसान बायो प्लांटेक लि. रायपुर द्वारा सेल्स एक्सक्यूटिव के 20 पद, योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, वेतन 8 हजार पांच सौ रूपये से 15 हजार रूपये, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 5 पद, योग्यता बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर, उम्र 21 से 35 वर्ष, वेतन 8हजार पांच सौ से 15 हजार रूपये तक देय होगा। कार्यक्षेत्र सिमगा, नारायणपुर,बिलासपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-222143 में सम्पर्क कर सकते है।