CG बंपर जॉब अलर्ट: सुनहरा मौका,5800 पदों के लिए 10 अगस्त को विशेष रोजगार मेला का आयोजन..देखें डिटेल...

विशेष रोजगार मेला में नियोजक नीड्स मेनपावर सपोर्ट सर्विस प्रा.लि. व जेविनर इंटरनेशनल इंस्टीटयूट प्रा. लि. के लिए 5800 पद रिक्त हैं।

CG बंपर जॉब अलर्ट: सुनहरा मौका,5800 पदों के लिए 10 अगस्त को विशेष रोजगार मेला का आयोजन..देखें डिटेल...
CG बंपर जॉब अलर्ट: सुनहरा मौका,5800 पदों के लिए 10 अगस्त को विशेष रोजगार मेला का आयोजन..देखें डिटेल...

     CG Bumper Job Alert

दुर्ग 08 अगस्त 2023/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियो के लिए नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन समय प्रातः 10.30 बजे से 10 अगस्त 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर - 6 भिलाई में किया जाएगा। विशेष रोजगार मेला में नियोजक नीड्स मेनपावर सपोर्ट सर्विस प्रा.लि. व जेविनर इंटरनेशनल इंस्टीटयूट प्रा. लि. के लिए 5800 पद रिक्त हैं।  
  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी  एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ नियत समय पर उपस्थित हो सकते है। समाचार क्रमांक- 915
ःः00ःः