JEE Main 2023: क्या टल सकता है जेईई मेन का जनवरी सेशन ? यहां देखें बड़ा अपडेट....
JEE Main 2023: Can the January session of JEE Main be postponed? See big update here.... JEE Main 2023: क्या टल सकता है जेईई मेन का जनवरी सेशन ? यहां देखें बड़ा अपडेट....




JEE Main 2023 :
नया भारत डेस्क : जेईई मेंस तिथि घोषित होने के बाद अब परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठ रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा 2023 के बाद परीक्षा के पहले सत्र की मांग कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2023 जनवरी सेशन की परीक्षा की डेट्स पिछले माह जारी कर दी थीं. परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित की जानी है. जेईई मेन एग्जाम डेट की घोषणा के साथ ही, देश भर के छात्रों के बीच परीक्षा को स्थगित करने की मांग तेज हो गई है. छात्र लगातार NTA से अपील कर रहे हैं कि इतने कम समय में परीक्षा की तैयारी कर पाना संभव नहीं है, ऐसे में परीक्षा को स्थगित कर दिया जाना चाहिए. (JEE Main 2023)
छात्र #JEEAfterBoards हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और परीक्षा स्थगित करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अगले सेशन की परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें 3 महीने से भी कम तैयारी का समय मिल रहा है, जो कि काफी नहीं है. इसके अलावा, छात्रों का यह भी कहना है कि एग्जाम बोर्ड परीक्षाओं से केवल 15 दिन पहले आयोजित किया जाएगा, ऐसे में उनकी तैयारी प्रभावित होगी. (JEE Main 2023)
जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगा (JEE Exam Date). हालांकि इस शेड्यूल को फिलहाल फाइनल न माना जाए. इसमें बदलाव किया जा सकता है. जेईई मेन 2023 परीक्षा की सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक की जा सकती है. (JEE Main 2023)
जेईई मेन 2023 परीक्षा में क्या बदलाव हुए हैं?
1- एनटीए ने जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दी है. अब जनरल वर्ग के मेल उम्मीदवारों को 1000 रुपये और फीमेल्स को 800 रुपये जमा करने होंगे.
2- जेईई मेन 2023 परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता में भी बदलाव किया गया है. अब NIT, IIIT और CFTI में एडमिशन के लिए फिर से 75% क्राइटेरिया को अनिवार्य कर दिया गया है.
3- देशभर में स्थित परीक्षा केंद्रों की संख्या को कम कर दिया गया है. जेईई मेन 2023 परीक्षा भारत में स्थित 399 सेंटर्स पर होगी.
4- जेईई मेन 2023 एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपने अभिभावकों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से देनी होगी.
5- तमिल नाडु स्टेट बोर्ड ने 2021 में कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. इसलिए एनटीए ने तमिल नाडु स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 2021 में पास स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट मोड फील्ड को डिसेबल कर दिया है. (JEE Main 2023)
जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
1- जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है. इनके लिए कोई मिनिमम एज लिमिट तय नहीं की गई है.
2- सभी उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी 12वीं पास होना अनिवार्य है. साल 2023 में बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा के लिए पात्र हैं.
3-जेईई मेन 2023 में सिर्फ वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 2021 या 2022 में 12वीं बोर्ड परीक्षा दी हो या फिर 2023 में बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं. (JEE Main 2023)
4- 12वीं में स्टूडेंट्स के पास ये 5 विषय अनिवार्य रूप से होने चाहिए- एक भाषा, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री/बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट/कोई अन्य विषय
5- IIIT, NIT और CFIT में B.Tech/B.Arch/B.Plan कोर्स में एडमिशन हासिल करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कम से कम 75% मार्क्स (SC/ST वर्ग के लिए 65%) या अपने बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल की लिस्ट में शामिल होना अनिवार्य है.
6- IIIT, NIT और CFIT के अलावा अन्य संस्थानों के B.Arch कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में कुल अंक 50% हासिल करना जरूरी है. (JEE Main 2023)