IRCTC Indo Nepal tour : इस गर्मी में परिवार संग कीजिए नेपाल की सैर, इंडियन रेलवे दे रहा किफायती पैकेज, जाने सबकुछ.

IRCTC Indo Nepal tour: Visit Nepal with family this summer, Indian Railways is giving economical package, know everything. IRCTC Indo Nepal tour : इस गर्मी में परिवार संग कीजिए नेपाल की सैर, इंडियन रेलवे दे रहा किफायती पैकेज, जाने सबकुछ.

IRCTC Indo Nepal tour : इस गर्मी में परिवार संग कीजिए नेपाल की सैर, इंडियन रेलवे दे रहा किफायती पैकेज, जाने सबकुछ.
IRCTC Indo Nepal tour : इस गर्मी में परिवार संग कीजिए नेपाल की सैर, इंडियन रेलवे दे रहा किफायती पैकेज, जाने सबकुछ.

IRCTC Indo Nepal tour :

 

आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की विशेष मांग पर नेपाल की यात्रा संबंधी योजना शुरू की जा रही है. यह यात्रा 28 मई को गया से शुरू होकर और जहानाबाद, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल के लिए प्रस्थान करेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) पहली बार पर्यटकों को नेपाल के प्रमुख स्थलों की सैर कराएगा। यात्रा इस महीने की 28 मई को गया से शुरू होगी। गया के बाद जहानाबाद, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए लग्जरी बस से नेपाल के लिए यात्री रवाना होंगे। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि नेपाल की यात्रा संबंधी योजना आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की विशेष मांग पर शुरू की जा रही है। (IRCTC Indo Nepal tou)

इन धार्मिक स्थलों की होगी सैर :

यात्रा में पर्यटकों को नेपाल के पोखरा (सारंगकोट व्यू प्वाइंट विध्वासिनी मंदिर, डेवी फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव गुफा), मनोकामना ( मनोकामना माता मंदिर), काठमांडू (पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वेयर, रॉयल पैलेस, स्वयंभूनाथ), चित्तवन (राष्ट्रीय उद्यान) में जंगल सफारी के प्रमुख भ्रमण स्थलों की सैर कराई जाएगी। (IRCTC Indo Nepal tou)

रॉयल नेपाल यात्रा पर इतना आएगा खर्च :

आईआरसीटीसी के पर्यटन प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सात रात व आठ दिन की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 23 हजार 680 रुपए लगेंगे। यात्रा में पर्यटकों के लिए एसी क्लास के आरामदायक बस से यात्रा, भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए एसी होटल की व्यवस्था, अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले टूर एस्कॉर्ट की सुविधा मिलेगी। यात्रा पैकेज को रॉयल नेपाल यात्रा नाम दिया है। यात्रा के लिए लोग पटना के बिस्कोमान स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, गया के पर्यटन सुविधा केंद्र व आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं। (IRCTC Indo Nepal tou)

क्या मिलेंगी सुविधाएं :

आईआरसीटीसी की तरफ से नेपाल टूर पैकेज में आपको सामान्य सी सारी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमे आने जाने के खर्च से लेकर होटल में रहने का खर्च शामिल है। वहीं ब्रेकफास्ट और डिनर मील में शामिल होगा। जबकि काठमांडू और पोखरा घूमने के दौरान गाइड या एस्कॉर्ट की फीस भी शामिल है। साथ में इस टूर में जाने पर आपका ट्रैवेल इंश्योरेसं भी इस पैकेज में जुड़ा हुआ है। जिससे आपकी ये यात्रा पूरी तरह से परिवार वालों के लिए सुरक्षित होगी। तो गर्मियों की छुट्टी बच्चों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो इस टूर पैकेज को आसानी से ले सकते हैं। (IRCTC Indo Nepal tou)