*कृषि पखवाड़ा में हितग्राहियों को दी गई योजनाओं की जानकारी...*

संदीप दुबे

*कृषि पखवाड़ा में हितग्राहियों को दी गई योजनाओं की जानकारी...*

 

भैयाथान संदीप दुबे - भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धरतीपारा में शासन के निर्देशानुसार कृषि पखवाड़ा का आयोजन किया गया। आयोजित कृषि पखवाड़ा में कृषि व जैव प्रौद्योगिकी एवं कृषक कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, वन विभाग पंचायत विभाग, राजस्व विभाग बैंक सखी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कृषि विभाग के द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, सामग्री प्राप्त हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। कृषि विभाग के द्वारा योजनाओं की जानकारी व अनेक सामायिक सलाह दिया गया जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बीज, खाद, कंपोस्ट खाद वितरण हेतु आवेदन प्राप्त कर योजनाओं की जानकारी दी गई। राजस्व विभाग द्वारा राजस्व विभाग के द्वारा ऋण पुस्तिका आधतन एवं वितरण अबिबादित् नामांतरण, बंटवारा, आवेदन की प्राप्ति आरबीसी 6-4 मुआवजा वितरण अभिलेखों का सत्यापन एवं बीवन, खसरा, नक्शा आदि की जानकारी दी गई। वन विभाग के द्वारा तेंदूपत्ता संघरहको को को बीमा योजना का लाभ कृषि वानिकी पौध वितरण व वन अधिकार पत्र का आवेदन तैयार पट्टे की जानकारी दी गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा सभी पेंशन योजनाओं प्रकरण तैयार करना एवं स्वीकृत करने की कार्यवाही करना राशन कार्ड वितरण, नवीन राशन कार्ड वितरण तथा नवीन राशन कार्ड आवेदन प्राप्त करना संबंधित कार्य किए गए व बैंक सखी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को राशि वितरण कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य का योजना की जानकारी दी गई व उपस्थित लोगों का रक्तचाप मापने का कार्य जरूरतमंद व्यक्तियों को दवाई वितरण का कार्य व कई लोगों का कोविड-19 का जांच शिविर में किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रोशन चंद्राकर रेशम विभाग सेक्टर प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कृषि बिस्तार अधिकारी जितेंद्र झा को नियुक्त किया गया था। शिविर में क्षेत्र के पटवारी शारदा नाग, मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत सचिव व सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य रागनी प्रजापति, सरपंच महोदया सिंह, उपसरपंच शिवलाल प्रजापति, भाजयुमो जिला मंत्री संत लाल प्रजापति व काफी संख्या में उपस्थित रहे। कृषि विभाग श्री झा के द्वारा विभागीय योजनाओं व कृषि पखवाड़ा आयोजन के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया गया कि विस्तार अधिकारी जितेंद्र झा के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी यह बताया गया है कि सूरजपुर में उड़द फसल की बीमा राशि ₹300 प्रति हेक्टेयर मूंगफली ₹550 प्रति हेक्टेयर मक्का ₹440 प्रति हेक्टेयर धान सिंचित ₹790 प्रति हेक्टेयर धान असिंचित ₹594 प्रति हेक्टेयर राशि पर किया जाना है।