Inbuilt TV Set Top Box : सेट टॉप बॉक्स का झंझट होगा खत्म, अब टीवी पर फ्री में देख सकेंगे 200 चैनल, सरकार जारी करने जा रही बड़ा फैसला...
Inbuilt TV Set Top Box: The hassle of set top box will end, now you will be able to watch 200 channels for free on TV, the government is going to issue a big decision... Inbuilt TV Set Top Box : सेट टॉप बॉक्स का झंझट होगा खत्म, अब टीवी पर फ्री में देख सकेंगे 200 चैनल, सरकार जारी करने जा रही बड़ा फैसला...




Inbuilt TV Set Top Box :
नया भारत डेस्क : टेलीविजन आज के समय में हर किसी के घर में है,जिसमें हर कोई अपने पसंदीदा चैनल्स को देखता है. ऐसे में अब देश में जल्द ही 200 से ज्यादा फ्री टू एयर (एफटीए) सैटेलाइट चैनल बिना सेटटॉप बॉक्स के टीवी पर चलाए जा सकेंगे। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रालय टीवी के अंदर ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाए जाने की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा है। (Inbuilt TV Set Top Box)
ठाकुर ने बताया, देश में मुफ्त टीवी चैनलों का विस्तार किया जा रहा है। टीवी में इनबिल्ट ट्यूनर का प्रस्ताव विचाराधीन है। सरकार फैसला ले लेगी, तो करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे। सभी नए टीवी में इनबिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर आने लगेगा। इसका सर्वाधिक लाभ दूरदराज के उन क्षेत्रों में होगा, जहां इंटरनेट व केबल टीवी की पहुंच नहीं है। (Inbuilt TV Set Top Box)
दोगुने हुए फ्री डिश उपभोक्ता
केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में देशभर में फ्री डिश के दो करोड़ उपभोक्ता थे। जो मार्च 2021 में बढ़कर 4.3 करोड़ से ज्यादा हो गए। 25 फीसदी घरों में फ्री डिश का इस्तेमाल हो रहा है। (Inbuilt TV Set Top Box)
55 शैक्षणिक चैनल
पीएम ने कोरोना के दौरान रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा तक के लिए शैक्षणिक चैनल (स्वयंप्रभा) शुरू कराया। इससे लाखों छात्र-छात्राओं को लाभ हो रहा है। आज ऐसे 55 चैनल हैं। (Inbuilt TV Set Top Box)