उदयपुर विकासखंड में अवैध रूप से बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय को कब्जा कर सीमेंट गोडाउन के रूप में संचालित किया जा रहा हैं

In Udaipur development block, the passenger waiting room in the bus stand is being illegally occupied and operated as a cement godown.

उदयपुर विकासखंड में अवैध रूप से बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय को कब्जा कर सीमेंट गोडाउन के रूप में संचालित किया जा रहा हैं
उदयपुर विकासखंड में अवैध रूप से बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय को कब्जा कर सीमेंट गोडाउन के रूप में संचालित किया जा रहा हैं

उदयपुर - उदयपुर विकासखंड में लगातार ग्राम पंचायत उदयपुर में शिकायत देखने को मिल रही हैं और आज उदयपुर अधूरा बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय से मिली जानकारी अनुसार अवैध रूप से सीमेंट गोडाउन संचालित हो रहा हैं । जहा स्थानीय लोगो से पता करने में पता चला की ऋषि हार्डवेयर नामक दुकान एवं ऋषि अग्रवाल एवम उदित अग्रवाल द्वारा पिछले 2 सालो से अवैध रूप से सरकारी दफ्तर को कब्जा किया गया हैं पंचायत इंस्पेक्टर एवम पंचायत सचिव खेलो बाई के सामने ये खुलासा हुआ हैं जिसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर एवम तहसीलदार उदयपुर को दिया गया हैं अधिकारी द्वारा जल्द कार्यवाही करने की बात कही गई हैं । उक्त जानकारी के अनुसार विभिन्न सरकारी कामों उदयपुर में घोटाला सामने दिखने लगा हैं जिसे जन प्रतिनिधि माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी के पास ले के जायेंगे उदयपुर बस स्टैंड 2 सालो से अवैध कब्जे में हैं इस पर शक्ति से कार्यवाही होनी चाहिए ।