बीजापुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ का बैठक प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवम जिला प्रभारी समीर खान के उपस्थिति में हुई ,सभी पदाधिकारियों को दस दस गांव में गांव संपर्क अभियान के तहत प्रचार एवम संगठन निर्माण की जवाबदारी दिया

बीजापुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ का बैठक प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवम जिला प्रभारी समीर खान के उपस्थिति में हुई ,सभी पदाधिकारियों को दस दस गांव में गांव संपर्क अभियान के तहत प्रचार एवम संगठन निर्माण की जवाबदारी दिया
बीजापुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ का बैठक प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवम जिला प्रभारी समीर खान के उपस्थिति में हुई ,सभी पदाधिकारियों को दस दस गांव में गांव संपर्क अभियान के तहत प्रचार एवम संगठन निर्माण की जवाबदारी दिया

आम आदमी पार्टी बीजापुर विधानसभा इकाई का गठन हुआ ,विधानसभा अध्यक्ष अनिल दुर्गम ,सचिव गनपत मोड़ियम,महिला विंग जिला अध्यक्ष ज्योति धुर्वा,यूथ जिला अध्यक्ष की जवाबदारी रोहित यालम को दिया गया - कोमल हुपेंडी


बीजापुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार के तहत विधानसभा इकाई का गठन किया ,अनिल दुर्गम विधानसभा अध्यक्ष , गनपत मोड़ियाम विधानसभा सचिव ,जिला महिला अध्यक्ष कुमारी ज्योति धुर्वा ,यूथ विंग की जिमेदारी रोहित यालम दिया गया -- जिला प्रभारी समीर खान


बीजापुर। आज शुक्रवार को संस्कृति भवन बीजापुर में आम आदमी पार्टी का विधानसभास्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष माननीय कोमल हुपेंडी, जिला प्रभारी समीर खान,जिला अध्यक्ष सतीश मंडावी की मुख्यातिथि के उपस्थिति में आयोजित हुआ।

सर्वसमिति से विधानसभा इकाई का गठन प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के मार्गदर्शन से हुआ विधानसभा अध्यक्ष की जवाबदारी अनिल दुर्गम जी ,विधानसभा सचिव गनपत मोड़ियम , जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की जिमेदारी ज्योति धुर्वा को ,यूथ विंग के जिला अध्यक्ष रोहित यालम ,मनोज पाल को यूथ विंग का संगठन मंत्री बनाया  गया ,माननीय गोपाल राय चुनाव प्रभारी के निर्देश पर गांव संपर्क अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों को दस दस गांव में पार्टी प्रचार प्रसार एवं संगठन निर्माण की जिमेदारी दिया गया।

आप नेता समीर खान जी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि सभी पदाधिकारी अपने अपने प्रभार गांव में पोस्टर अभियान 7 मई से 22 मई तक पोस्टर सभी चौक में लगाए एवम सभी गावो में ग्राम सभा का आयोजन करे ,लोग पार्टी में जुड़ने के लिए तैयार हैं बस हमे उनके पास जाना हैं लोगो को दिल्ली सरकार द्वारा किए गए शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली फ्री सुविधा को बताना हैं हर गावो में झाड़ू वालो की संख्या बढ़ाना हैं आम आदमी पार्टी से जोड़ना हैं जनता से जुड़ी हर समस्या को उठाए एवम लोगोंको जागरूक करे , आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम करे।


प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कार्यकर्ताओ को 2023 चुनाव का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को लोग आशा की निगाह से देख रहे लोगो की उम्मीद में खड़ा उतरना हैं बस साफ नियत से जनता की सेवा करना हैं ,नियत अच्छी हो तो कुदरती शक्ति आप का साथ देगी आप के लिए हर रास्ता खुलेगा ,लोगो को दिल्ली जैसी सुविधा उपलब्ध कराना हैं। आप सभी पार्टी के विचार धारा को लोगो तक पहुंचाए।


जिला अध्यक्ष सतीश मंडावी ने बताया की हम हर गांव तक जायेंगे लोगो को उनके अधिकार के बारे में बताएंगे ,दिल्ली में अभूतपूर्व विकास को बीजापुर के हर गांव शहर तक फैलाएंगे ,सभी गावो में पोस्टर अभियान दस दिन तक आप कार्यकर्ता चलाएंगे ,बीजापुर के लोगो को भी दिल्ली जैसी सुविधा दिलाने के लिए सभी पदाधिकारी मिलकर 2023 में विधायक जीताकर भेजना हैं सिस्टम में बदलाव के लिए हमे अभी तैयारी करना हैं लोगो को जागरूक करना हैं।

आज के विधानसभा स्तरीय बैठक बीजापुर में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,जिला प्रभारी समीर खान ,जिला अध्यक्ष सतीश मंडावी ,नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष अनिल दुर्गम , विधानसभा सचिव गनपत मोड़ियाम ,महिला जिला अध्यक्ष ज्योति धुर्वा, यूथ विंग के जिला  अध्यक्ष रोहित यालम ,यूथ विंग जिला संगठनमंत्री मनोज पाल ,युवा नेता राजू सेठिया ,महिला नेत्री अफरोज बनो ,सक्रिय सदस्य रमेश मेट्टा एवम अन्य कार्यकर्ता सामिल थे।