ICICI Bank Updates: ICICI बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा.... लागू हुआ फायदे वाला यह नियम.... यहां जानें कितना होगा फायदा.....
ICICI Bank Updates ICICI Bank Golden Years FD: यदि आपका अकाउंट भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में है तो यह खबर आपके काम की है। गोल्डन इयर्स एफडी (Golden Years FD) स्कीम में सीनियर सिटिजन्स को 6.35 फीसदी ब्याज दिया जाता था। अब उसमें बढ़ोतरी कर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सीनियर सिटिजन्स को राहत देने जा रहा है। बैंक की तरफ से चलाई जाने वाली स्पेशल एफडी स्कीम ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ (Golden Years FD) की ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं।




ICICI Bank Updates
ICICI Bank Golden Years FD: यदि आपका अकाउंट भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में है तो यह खबर आपके काम की है। गोल्डन इयर्स एफडी (Golden Years FD) स्कीम में सीनियर सिटिजन्स को 6.35 फीसदी ब्याज दिया जाता था। अब उसमें बढ़ोतरी कर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सीनियर सिटिजन्स को राहत देने जा रहा है। बैंक की तरफ से चलाई जाने वाली स्पेशल एफडी स्कीम ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ (Golden Years FD) की ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं।
आईसीआईसीआई बैंक एफडी रेट्स
7 से 14 दिन- 2.50%
15 से 29 दिन- 2.50%
30 से 45 दिन- 3.00%
46 से 60 दिन- 3.00%
61 से 90 दिन- 3.00%
91 से 120 दिन- 3.50%
121 से 150 दिन- 3.50%
151 से 184 दिन- 3.50%
185 से 210 दिन- 4.40%
211 से 270 दिन- 4.40%
271 से 289 दिन- 4.40%
290 दिन से 1 साल से कम- 4.50%
1 साल से 389 दिन- 5.10%
390 दिन से 15 महीने से कम- 5.10%
15 महीने से 18 महीने से कम- 5.10%
18 महीने से 2 साल- 5.10%
2 साल 1 दिन से 3 साल- 5.40%
3 साल 1 दिन से 5 साल- 5.60%
5 साल 1 दिन से 10 साल- 5.75%
5 साल (80C FD) – अधिकतम ₹1.50 लाख- 5.60%
सीनियर सिटिजन्स के हितों को ध्यान में रखते हुए बैंकों की ओर से इस स्कीम को लॉन्च किया गया था। गोल्डन इयर्स एफडी स्कीम में सीनियर सिटिजन्स को अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। गोल्डन इयर्स एफडी स्कीम में सीनियर सिटिजन्स को 6.35 फीसदी ब्याज दिया जाता था। अब उसमें बढ़ोतरी कर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें 21 मई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में इसी महीने बढ़ोतरी की थी। रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.40 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी।