How To Use Amba Haldi : अंबा हल्दी को इन तीन तरीकों से लगाएं स्किन पर, सभी प्रॉब्लम्स हो जाएंगी दूर, दूर होगा कालापन, अपनाएं ये आसान तरीका...
How To Use Amba Haldi: Apply Amba Haldi on the skin in these three ways, all problems will go away, blackness will go away, follow this easy method... How To Use Amba Haldi : अंबा हल्दी को इन तीन तरीकों से लगाएं स्किन पर, सभी प्रॉब्लम्स हो जाएंगी दूर, दूर होगा कालापन, अपनाएं ये आसान तरीका...




How To Use Amba Haldi :
नया भारत डेस्क : अपनी त्वचा की खूबसूरती के लिए हम सभी तरह-तरह के फैन्सी ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को पैम्पर करें। इन्हीं में से एक है अंबा हल्दी। हल्दी के औषधीय गुणों से तो हम सभी वाकिफ हैं। अंबा हल्दी को सफेद हल्दी भी कहा जाता है और यह नियमित रूप से किचन में इस्तेमाल होने वाले किचन पाउडर से अलग है। (How To Use Amba Haldi)
इसका इस्तेमाल अगर स्किन पर किया जाता है तो यह सन टैन से लेकर एजिंग स्किन जैसी प्रॉब्लम्स को आसानी से दूर किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको अंबा हल्दी को स्किन पर इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बता रही हैं- (How To Use Amba Haldi)
अंबा हल्दी और मलाई से बनाएं मास्क
यह एक ऐसा मास्क है, जिसे रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। क्रीम या मलाई आपकी स्किन को अतिरिक्त मॉइश्चर मिलता है और इससे वह अधिक सॉफ्ट और स्मूथ नजर आती है। (How To Use Amba Haldi)
आवश्यक सामग्री-
आधा चम्मच अंबा हल्दी
1 बड़ा चम्मच मलाई
कुछ बूंदे गुलाब जल
इस्तेमाल का तरीका-
फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आधा चम्मच अंबा हल्दी लें।
अब इसमें मलाई व गुलाब जल (घर पर ऐसे बनाएं गुलाब जल) डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
अब आप अपनी स्किन को वॉश करें और फिर इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं।
करीबन दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में अपनी स्किन को पानी की मदद से वॉश करें।
तो अब आप भी अंबा हल्दी को इन तरीकों से स्किन पर लगाएं और नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को पैम्पर करें।
अंबा हल्दी और ऑलिव ऑयल से बनाएं मास्क
यह मास्क एक एंटी-एजिंग के रूप में काम करता है। आप अंडे, अंबा हल्दी और ऑलिव ऑयल की मदद से एक बेहतरीन मास्क तैयार कर सकती हैं और अपनी स्किन को अधिक यूथफुल बना सकती हैं। (How To Use Amba Haldi)
आवश्यक सामग्री-
एक एग व्हाइट
आधा चम्मच अंबा हल्दी
एक चम्मच ऑलिव ऑयल
इस्तेमाल का तरीका-
सबसे पहले एक अंडा तोड़ें और उसमें से अंडे की सफेदी निकाल लें।
अब आप इसमें अंबा हल्दी और जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।
अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस पेस्ट को लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें।
अंत में, आप अपनी स्किन को पानी की मदद से क्लीन करें और फिर मॉइश्चराइज करें।
अंबा हल्दी और दही से बनाएं मास्क
अगर आप अपनी स्किन को लाइटन करना चाहती हैं और उसे अधिक स्मूथ बनाना चाहती हैं तो ऐसे में अंबा हल्दी, दही और टमाटर की मदद से फेस मास्क बना सकती हैं। (How To Use Amba Haldi)
आवश्यक सामग्री-
आधा छोटा चम्मच अंबा हल्दी पाउडर
1 बड़ा चम्मच टमाटर प्यूरी
1 बड़ा चम्मच दही
इस्तेमाल करने का तरीका-
इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप हल्दी पाउडर, टमाटर प्यूरी और दही को अच्छी तरह मिक्स करें।
अब आप अपने चेहरे को वॉश करें और इस मास्क को चेहरे पर लगाएं।
करीबन दस मिनट बाद अपनी स्किन को वॉश करें।
यह मास्क सन टैन और डार्क स्किन कॉम्पलेक्शन को लाइटन करने में मदद करेगा।