How to clean washing machine: किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू, इन आसान टिप्स की लें मदद....

How to clean washing machine: Try putting only 2 things kept in the kitchen in the washing machine, the smell will start coming from the washed clothes, take help of these easy tips…. How to clean washing machine: किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू, इन आसान टिप्स की लें मदद....

How to clean washing machine: किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू, इन आसान टिप्स की लें मदद....
How to clean washing machine: किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू, इन आसान टिप्स की लें मदद....

How to clean washing machine :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप रोजाना कपड़ों की धुलाई करते हुए परेशान हो चुके हैं तो आपको एक Washing Machine की जरूरत है। कपड़ों की साफ-सफाई के लिए वॉशिंग मशीन से काफी आसानी हो गई है. कंपड़े साफ धुल जाएं, इसके लिए हम अच्छे से अच्छा डिटरजेंट खरीदते हैं. लेकिन अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी हो जाती है, तो समय के साथ यह धुले हुए कपड़ों में बदबू या फफूंदी छोड़ सकते हैं. अगर आपकी वाशिंग मशीन या धुले हुए कपड़ों से बदबू आने लगे तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए ज़रूरी है कि आप घर में रखी… (How to clean washing machine)

टॉप-लोड वॉशिंग मशीन की बात करें तो फ्रंट-लोडर के मुकाबले ये वॉश साइकल के दौरान मशीन में पानी रखने के लिए गैसकेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. टॉप-लोड मशीन में बदबू अक्सर बचे हुए साबुन से आती है. इसे गर्म पानी के ज़रिए रिंस और स्पिन का इस्तेमाल करके हटाया जा सकता है.
लेकिन अगर आपके पास फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है तो इसके लिए आपको दूसरे तरीके अपनाने होंगे. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और विनेगर की ज़रूरत होगी. (How to clean washing machine)

Step 1-बेकिंग सोडा और पानी: ¼ कप बेकिंग सोडा को ¼ कप पानी में मिलाएं. इस घोल को अपनी मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में डालें.

Step 2- विनेगर: एक बार जब आप बेकिंग सोडा घोल और सिरका मिला लें, तो मशीन को एक नियमित साइकल पर चलाएं. इसके लिए सिर्फ स्पिन या रिंस नहीं, बल्कि एक पूरे साइकल सेटिंग का इस्तेमाल करें. (How to clean washing machine)

Step 3-Sponge: एक भाग सिरके, एक भाग पानी के घोल में डुबोए हुए स्पंज के खुरदरे हिस्से की तरफ से साबुन के मैल को या किसी भी बचे हुए गंदे धब्बे को हटाने के लिए साफ करें. आगे भी ऐसी ताजगी बनाए रखने के लिए, हाई-एफिशिंएसी वाली मशीनों के लिए बने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. (How to clean washing machine)