Home Remedies: खांसी और जुकाम के लक्षणों के लिए 10 आयुर्वेदिक घरेलू उपाय जो दिलाएगा आराम....
Home Remedies: 10 Ayurvedic home remedies for cough and cold symptoms which will provide relief.... Home Remedies: खांसी और जुकाम के लक्षणों के लिए 10 आयुर्वेदिक घरेलू उपाय जो दिलाएगा आराम...




Home Remedies For Minor Illness :
नया भारत डेस्क : बदलता मौसम अपने साथ सर्दी-खांसी और जुकाम के अलावा कई परेशानियों को लेकर आता है और इन सबके अलावा गले में दर्द, फ्लू भी बढ़ता है। अक्सर आप देखते हैं कि सर्दी- जुकाम किसी भी मौसम में मेहमान बनकर आ जाते हैं। इसके अलावा बात करें अन्य बीमारियों की जैसे- जोड़ों में दर्द, पेट दर्द, यूरिन की समस्या होने पर आप तुरंत ही डॉक्टर से मिलकर दवा लेते हैं और उपचार ले लेते हैं। (Home Remedies For Minor Illness)
जबकि इन छोटी-छोटी प्रॉब्लम के लिए हर बार डॉक्टर के पास क्यों जाना चाहते हैं आप? आप कभी-कभी एक नजर अपनी रसोई में जाकर देखें तो आपको कई चीजों का तोड़ मिल जाएगा। हमारी रसोई में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिनके घरेलू नुस्खों (Home Remedies) की मदद से सर्दी-खांसी और जुकाम के साथ-साथ छोटी-मोटी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं ये रामबाण घरेलू नुस्खे.. (Home Remedies For Minor Illness)
इन बीमारियों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
खांसी
अगर आपको लगातार खांसी हो रही है, तो इसके लिए आप आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण शहद में मिलाकर खाएं, इससे खांसी में आराम मिलता है।
मुंह के छाले
जायफल का नुस्खा बहुत ही कारगर उपाय है। आप मुंह के छाले होने पर जायफल का काढ़ा बनाकर, उससे गरारे करें, इससे छालों में आराम मिलता है।
पेट दर्द
पेट में दर्द हो रहा है और ऐंठन भी महसूस हो रही है, तो इसमें रसोई में रखी अजवाइन लेकर उसमें थोड़ा नमक मिलाकर गुनगुने पानी से पिएं। इससे पेट दर्द में आराम मिलेगा। (Home Remedies For Minor Illness)
पुराना बुखार
किसी को लगातार फीवर बना हुआ है, तो ऐसे में पुराने से पुराने बुखार को ठीक करने के लिए आप जीरा में गुड़ मिलाकर खाएं। इससे फीवर कम हो जाएगा और आपको राहत मिलेगी।
पेशाब में जलन होना
अगर यूरिन करते समय आपको जलन महसूस हो रही है, तो इसके लिए 2-3 छोटी इलायची का चूर्ण बना कर पानी से लें, इससे जलन की समस्या दूर होती है। (Home Remedies For Minor Illness)
जोड़ों का दर्द
अगर आपको जॉइंट पेन की समस्या ज्यादा परेशान करती है, तो इसमें अदरक को पीसकर उसका रस निकालें और गुनगुना करके दर्द वाली जगह पर लगाएं। इससे जोड़ों के दर्द में आराम मिलेगा।
Yogurt and honey, the breakfast that brings energy and protects our health https://t.co/l0L367HiyN #lifestyle #healthy #gethealthy #holistichealth #healthytips #healthyapps pic.twitter.com/C8qN112Eu1
— The Natural Remedies (@natural_rem) March 4, 2024
चक्कर आने की समस्या
चक्कर आने की समस्या में सौंफ में चीनी मिलाकर सेवन करने से चक्कर आना बंद हो जाता है और आराम मिलता है।
लूज मोशन
दिन में कई बार टॉयलेट जाना पड़ रहा है, तो ऐसे में लूज मोशन की समस्या में सोंठ को पीसकर पानी के साथ लें। इससे काफी आराम मिलेगा। (Home Remedies For Minor Illness)
कब्ज की समस्या
कुछ भी खाने-पीने पर आपको कब्ज की समस्या हो रही है और इसकी वजह से पेट भारी-भारी लगता है, तो ऐसे में आप छोटी सी हरड़ खाएं और उसके ऊपर दूध पिएं। इससे कब्ज में आराम मिलेगा।
पित्ती उछलने की समस्या
कभी-कभी शरीर पर कहीं भी पित्त की समस्या हो जाती है। इस समस्या में हींग को घी में मिलाकर लगाने से पित्त में आराम मिलता है। (Home Remedies For Minor Illness)