Home Remedies: माथे से गायब हो जाएंगे छोटे-छोटे दाने, कोई नहीं बताएगा यह असरदार नुस्खा, अगर करना है इसका इलाज तो अपनाएं ये घरेलू उपाय...
Home Remedies: Small grains will disappear from the forehead, no one will tell this effective recipe, if you want to treat it, then follow these home remedies... Home Remedies: माथे से गायब हो जाएंगे छोटे-छोटे दाने, कोई नहीं बताएगा यह असरदार नुस्खा, अगर करना है इसका इलाज तो अपनाएं ये घरेलू उपाय...




Forehead Bumps Home Remedies :
नया भारत डेस्क : माथे पर निकले गहरे लाल, छोटे या बड़े पिंपल्स ना सिर्फ भद्दे लगते हैं बल्कि यह काफी तकलीफदेह भी होते हैं। इसे ठीक करने के लिए लड़कियां कई तरह के उपाय करती हैं लेकिन किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं. माथे पर कई कारणों से एक्ने (Acne) हो सकते हैं. सफाई का ध्यान ना रखने, हार्मोंस में बदलाव होनेे या तनाव लेने जैसे कारणों के चलते माथे पर छोटे-छोटे दाने (Forehead Bumps) पड़ जाते हैं.
माथे पर होने वाले ये दाने त्वचा की ऊपरी परत के ठीक नीचे होते हैं जो ब्लॉक्ड हो जाते हैं और उभरे हुए नजर आते हैं. ये चेहरे पर बुरे और अनाकर्षक दिखाई पड़ते हैं जिस वजह से लोग जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई असरदार तरीका नहीं मालूम होता. आप भी इन दानों से परेशान हैं तो ये घरेलू उपाय इनसे निजात दिलाने में आपकी मदद करेंगे. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं. (Home Remedies)
माथे पर हुए दानों के घरेलू उपाय :
माथे पर एलोवेरा का तेल (Aloe Vera Oil) लगाने से फायदा मिल सकता है.
टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और रूई की मदद से माथे पर लगाएं.
नींबू के रस की कुछ बूंदें सीधा माथे के दानों पर लगाएं और 5 मिनट रखने के बाद धो लें. इससे थोड़ी जलन होगी लेकिन माथे के दबे हुए दानों से निजात मिल जाएगी.
खरबूजे के एक टुकड़े को रात में सोने से पहले माथे पर मलें और सुबह उठकर पानी से धो लें. इससे आपके दाने भी दूर होंगे और त्वचा भी मुलायम हो जाएगी. (Home Remedies)
बेसन और बादाम के पाउडर की बराबर मात्रा लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 15 मिनट माथे पर लगाने के बाद धो लें. दाने कम हो जाएंगे.
चेहरे को स्क्रब (Scrub) की मदद से हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करें. आप कॉफी से भी स्क्रब कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाते हैं. इसे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेना है. रोजाना तब तक इस्तेमाल करें जबतक कि दाने खत्म ना हो जाएं. (Home Remedies)