Hero Bike : Hero देने जा रहा बड़ा झटका! फिर बढ़ने वाला है हीरो बाइक का दाम, 1 दिसंबर से इतनी महंगी हो जाएंगी बाइक...

Hero Bike: Hero is going to give a big blow! Hero bike price is going to increase again, bikes will become so expensive from December 1.. Hero Bike : Hero देने जा रहा बड़ा झटका! फिर बढ़ने वाला है हीरो बाइक का दाम, 1 दिसंबर से इतनी महंगी हो जाएंगी बाइक...

Hero Bike : Hero देने जा रहा बड़ा झटका! फिर बढ़ने वाला है हीरो बाइक का दाम, 1 दिसंबर से इतनी महंगी हो जाएंगी बाइक...
Hero Bike : Hero देने जा रहा बड़ा झटका! फिर बढ़ने वाला है हीरो बाइक का दाम, 1 दिसंबर से इतनी महंगी हो जाएंगी बाइक...

Hero Bike Hike :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप आने वाले त्योहारों के सीजन में अपने लिए मोटरसाइकिल स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महंगाई का झटका लगने वाला है. टू-व्हीलर खरीदने वालों को अब ज्यादा कीमतें चुकानी होगी. हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम बढ़ाने (Price Hike) का ऐलान किया है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी ने शुक्रवार 25 नवंबर को जारी एक बयान में कहा कि आगामी 1 दिसंबर से उसके मोटरसाइकिल और स्कूटर 1,500 रुपये तक महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने बताया कि अलग-अलग मॉडल और बाजार के हिसाब से यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। कीमतों मे बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए Hero MotoCorp के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) निरंजन गुप्ता ने कहा, “महंगाई के बढ़ते दवाब के चलते हमारे मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है।” (Hero Bike Hike)

निरंजन गुप्ता ने आगे कहा कि कंपनी ग्राहकों पर कीमतों में बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए फंडिंग के नए समाधान मुहैया करना जारी रखेगी। उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा हमने अपने सेविंग्स प्रोग्राम में भी तेजी लाई है, जो हमें आगे लागत में किसी बढ़ोतरी के असर को कम करने और मार्जिन को बेहतर करने में मदद मिलेगी।” (Hero Bike Hike)

आगे मांग मजबूत रहने की उम्मीद :

Hero MotoCorp के सीएफओ ने कहा कि मौजूदा आर्थिक संकेत मांग में बढ़ोतरी के अनुकूल हैं और हम आने वाली तिमाही में इंडस्ट्री की बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।

सितंबर में भी कंपनी ने बढ़ाए थे दाम :

Hero MotoCorp ने इससे पहले सितंबर में भी अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाए थे। कंपनी ने उस वक्त एक बयान में कहा था कि उसने लागत में बढ़ोतरी के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह बढ़ोतरी की है। इस तरह पिछले 2 महीने में दूसरी बार हीरो मोटोकॉर्प ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है। (Hero Bike Hike)

Hero Motocorp के शेयर इस साल 9.48% बढ़े :

इस बीच हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 2,711.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 3.86% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत करीब 9.48% फीसदी बढ़ी है। (Hero Bike Hike)

सितंबर तिमाही में मुनाफा 9% घटा :

इस बीच हीरो मोटोकॉर्म का मुनाफा सितंबर तिमाही में 9% घट गया। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 682 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 748 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में खर्च बढ़ने और इस दौरान बिक्री कम रहने के चलते उसके मुनाफे में गिरावट आई। (Hero Bike Hike)