CG भारी बारिश BIG अलर्ट: भारी से चरम भारी बारिश होने की प्रबल संभावना.... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की प्रबल संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.......

CG भारी बारिश BIG अलर्ट: भारी से चरम भारी बारिश होने की प्रबल संभावना.... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की प्रबल संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.......


रायपुर 26 सितम्बर 2021। आज दिनांक प्रदेश के बस्तर संभाग के सभी जिलों और उससे लगे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की प्रबल सम्भावना है। शाम 6 बजे से हवाओं का रफ्तार बढना प्रारंभ होने की संभावना है। कल राजनांदगाँव, धमतरी, गरियाबंद, बालोद में भारी से अति भारी तथा इससे लगे उत्तर में जिलों में मध्यम से भारी, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, जिलों में भारी से अति भारी तथा एक दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा और बीजापुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में भारी से चरम भारी वर्षा होने की प्रबल सम्भावना है। 

 

 


इसके साथ वज्रपात और करीब 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की प्रबल संभावना है। गुलाब चक्रवात आज शाम 6:00 बजे के बाद गोपालपुर और कलिंगपटनम के बीच लैंडफॉल होने की संभावना है। इसी के साथ बस्तर संभाग में हवा और वर्षा दोनों का असर प्रारंभ होगा। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आज बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। कल गुलाब चक्रवात कमजोर होकर अवदाब के रूप में बस्तर जिले में प्रवेश कल सुबह होने की संभावना है। 

 

 

यह कल रात तक बीजापुर जिले को पार करने की संभावना बढ़ रही है। इससे कारण 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवा चल सकती है। भारी से अति भारी के साथ  चरम भारी वाले जिले मुख्यतः सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर रहने की संभावना है तथा भारी से अति भारी वर्षा कोडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद रहने की संभावना है । नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक साथ ही मध्यम से भारी वर्षा दुर्ग और रायपुर संभाग के अन्य जिलों में भी हो सकता है।

 


छत्तीसगढ़ में 1076.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 

 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से कल तक राज्य में 1076.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज कल तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1496.6 मिमी और कबीरधाम जिले में सबसे कम 862.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 

 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से कल तक सरगुजा में 941.7 मिमी, सूरजपुर में 1263.8 मिमी, बलरामपुर में 1046 मिमी, जशपुर में 1103.4 मिमी, कोरिया में 1013.3 मिमी, रायपुर में 917.7 मिमी, बलौदाबाजार में 977.1 मिमी, गरियाबंद में 1043.4 मिमी, महासमुंद में 905.5 मिमी, धमतरी में 977.8 मिमी, बिलासपुर में 1071.9 मिमी, मुंगेली में 1050.8 मिमी, रायगढ़ में 927.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1129.6 मिमी,  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1366.1 दुर्ग में 978.6 मिमी, राजनांदगांव में 961.7 मिमी, बालोद में 901.6 मिमी, बेमेतरा में 1170.4 मिमी, बस्तर में 1068.7 मिमी, कोण्डागांव में 1068.9 मिमी, कांकेर में 1003.8 मिमी, नारायणपुर में 1238.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 1115.9 मिमी,सुकमा में 1360.8 मिमी, और बीजापुर में 1178.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।