CG दर्दनाक सड़क हादसे में हेडमास्टर की मौत: हेडमास्टर की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी.... अंदर ही फंस गए.... कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला.... अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत......




दुर्ग। दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल के हेडमास्टर की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब वो दोस्त के घर से अपने घर वापस लौट रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे नाले में जा गिरी। हादसे में हेडमास्टर कार के ही अंदर फंसे रह गए। घंटों की मशक्कत के बाद कार को किसी तरह से क्रेन की मदद से वापस निकाला गया। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी रास्ते में ही मौत हो गई है। दर्दनाक सड़क हादसा दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में हुआ। VIP नगर रिसाली के पास स्थित नाले में कार गिरने से यह हादसा हुआ है।
हेडमास्टर की पहचान वेदप्रकाश (48) के रूप में हुई है। जिस वक्त के हादसा हुआ उस दौरान कार में उनका एक साथी भी मौजूद था, लेकिन उसने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचा ली। उनके दोस्त ने आसपास के लोगों के मदद से कार को क्रेन के मााध्यम से नाले से निकलवाया। कार निकालने के वक्त तक हेडमास्टर की सांसें चल रहीं थीं। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी जान चली गई। तीन साल से रसमड़ा स्कूल में वेदप्रकाश पदस्थ थे। रिसाली मैत्रीनगर में दो बेटी और पत्नी के साथ वो रहते थे।
नेवई थाना प्रभारी संतोष मिश्रा ने बताया कि रिसाली मैत्री नगर निवासी हेडमास्टर वेदप्रकाश रसमड़ा में पदस्थ थे। अपनी कार से घूमने निकले थे। भिलाई के रिसाली सेक्टर में रहने वाले दोस्त के घर भी पहुंचे थे। यहां अपने दोस्त के साथ पार्टी भी की। इसके बाद उनका दोस्त उन्हें घर तक छोड़ने उसी कार में बैठ गया, लेकिन रास्ते में वेदप्रकाश की कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। दोस्त किसी तरह बाहर निकल आया। लेकिन वेदप्रकाश अंदर ही फंसे रह गए। आसपास के स्थानीय लोगों को जानकारी होने पर क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला गया।