GST: जो कोई नहीं कर पाया वो मोदी सरकार ने कर दिखाया, होगा इतने करोड़ का फायदा

GST on Online Gaming: केंद्र सरकार (Central Government) ने हाल ही में हुई जीएसटी परिषद (GST Council) की मीटिंग में टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है,

GST: जो कोई नहीं कर पाया वो मोदी सरकार ने कर दिखाया, होगा इतने करोड़ का फायदा
GST: जो कोई नहीं कर पाया वो मोदी सरकार ने कर दिखाया, होगा इतने करोड़ का फायदा

GST on Online Gaming: केंद्र सरकार (Central Government) ने हाल ही में हुई जीएसटी परिषद (GST Council) की मीटिंग में टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद में केंद्र सरकार को पूरे 20,000 करोड़ रुपये का फायदा होगा. इसके साथ ही सरकार ने कुछ प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को घटाने का भी फैसला लिया था. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा है कि GST परिषद के ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगाने के फैसले से सरकारी खजाने को सालाना 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा.

28 प्रतिशत की दर से लगेगा GST

अभी कितने प्रतिशत GST लग रहा?
राजस्व सचिव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग उद्योग फिलहाल सिर्फ 2-3 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान कर रहा है, जो कि खानपान की वस्तुओं पर लगने वाले पांच प्रतिशत जीएसटी से भी कम है, जिसका उपभोग आम आदमी करता है.

राजस्व सचिव ने दी जानकारी
मल्होत्रा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा है कि जीएसटी परिषद के एक सदस्य ने तो यह कहा कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां 18 प्रतिशत सकल गेमिंग राजस्व (GGR) की दर से कर चुका रही हैं, जो सिर्फ 2-3 प्रतिशत जीएसटी बैठता है.

1700 करोड़ का मिला जीएसटी
बीते वित्त वर्ष में सरकार को इस तरह के कारोबार पर कर से सिर्फ 1,700 करोड़ रुपये का जीएसटी मिला. यदि पूर्ण मूल्य पर कर लगाया जाता, तो यह कर वसूली करीब 15,000 से 20,000 करोड़ रुपये बैठती. उन्होंने कहा है कि लेकिन ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर टैक्स काफी कम दर पर है जिसका भुगतान ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां कर रही हैं.