Groom committed such offence on suhagraat: मैं इसके साथ नहीं रहूंगी.. सुहागरात पर ही दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता.

Groom committed such offence on suhagraat: I will not live with this.. The bride broke the relationship on the honeymoon itself. Groom committed such offence on suhagraat: मैं इसके साथ नहीं रहूंगी.. सुहागरात पर ही दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता.

Groom committed such offence on suhagraat: मैं इसके साथ नहीं रहूंगी.. सुहागरात पर ही दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता.
Groom committed such offence on suhagraat: मैं इसके साथ नहीं रहूंगी.. सुहागरात पर ही दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता.

Groom committed such offence on suhagraat :

 

हमीरपुरः शादियों के सीजन की शुरूआत होने के बाद कई तरह की खबरे वायरल हो रही है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से शादी से जुडे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुहागरात के दिन एक दुल्हन अपनी पति से इस कदर नाराज हो गई कि उसने उससे रिश्ता ही तोड़ लिया और अपने मायके चली गई। ये मामला जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले की ही है।  (suhagraat)

Groom committed such offence on suhagraat मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यालय के एक मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी के पुत्र की बरात 20 मई को धूमधाम से कानपुर गई थी। शादी की रस्मे अदा होने के बाद 21 मई को नई नवेली दुल्हन विदा होकर घर आई। इसके बाद नवविवाहित जोड़े की सुहागरात में रिश्तों में खटास पैदा हो गई। जिससे सुबह होते ही दुल्हन ने अपने स्वजन को फोन कर कहा कि जिस लड़के के साथ मेरी शादी की है मैं उसके साथ नहीं रह सकती हूं। मुझे तुरंत ले जाइए।  (suhagraat)

इसके बाद स्वजन बेटी की ससुराल आए। जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और सारी घटना बताने के बाद बेटी को लेकर घर चले गए। हालांकि स्वजन ने अभी तक किसी के खिलाफ को कोई तहरीर नहीं दी है। सदर कोतवाल दुर्गविजय सिंह का कहना है कि लड़की के स्वजन कोतवाली आए थे। लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। (suhagraat)