Gratuity Rules change : बड़ी खबर! अब कर्मचारियों को होगा लाखों का फायदा, बदल गए है ग्रेच्युटी के ये जरूरी नियम, जान लीजिये...
Gratuity Rules change: Big news! Now employees will get benefit of lakhs, these important rules of gratuity have changed, know... Gratuity Rules change : बड़ी खबर! अब कर्मचारियों को होगा लाखों का फायदा, बदल गए है ग्रेच्युटी के ये जरूरी नियम, जान लीजिये...




Gratuity Rules change :
नया भारत डेस्क : होली के पास सरकार कर्मचारियों को DA hike के साथ साथ HRA hike का भी तोहफा देने जा रही है और इसके साथ ही सरकार ने बताया है की इस बार कर्मचारियों के ग्रेच्युटी में भी तगड़ा बदलाव किया जायेगा जिससे कर्मचारियों को घर बैठे ही कम से कम 5 लाख का फायदा होगा | सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाली ग्रेच्युटी की लिमिट में इजाफा कर दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने ग्रेच्युटी की टैक्स फ्री लिमिट (Gratuity tax exemption limit) में इजाफा कर दिया है. पहले ये लिमिट 20 लाख रुपये थी और अब इसको बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है. (Gratuity Rules change)
ग्रेच्युटी में किये इस बदलाव से आपको 25 लाख रुपये तक की अमाउंट वाली ग्रेच्युटी पर कोई भी टैक्स (Tax free Gratuity) नहीं देना होगा. वहीं, इस बदलाव से पहले तक टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख रुपये थी. सरकार ने साल 2019 में टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की लिमिट 10 लाख को बढ़ाकर 20 लाख कर दिया था. (Gratuity Rules change)
जानिए कब मिलती है ग्रेच्युटी और क्या होती है ग्रेच्युटी
सरकार के बनाये नियमों के अनुसार अगर आप किसी भी कंपनी में 5 साल तक लगातार नौकरी करते हैं तो आपको उस कंपनी की तरफ से ग्रेच्युटी (Gratuity) मिलती है. नए फॉर्मूले के तहत आप 5 साल की जगह अगर किसी कंपनी में 1 साल रुकते हैं तो वहां भी ग्रेच्युटी के हकदार है आमतौर पर यह पैसा तब मिलता है जब कर्मचारी नौकरी छोड़ता है या फिर वह रिटायर होता है. अगर कर्मचारी के साथ किसी तरह की दुर्घटना हो जाती है तो उस स्थिति में नॉमिनी को ग्रेच्युटी मिलती है. (Gratuity Rules change)
जानिए इसकी कैलकुलेशन
कुल ग्रेच्युटी की रकम = (अंतिम सैलरी) x (15/26) x (कंपनी में कितने साल काम किया).
मान लीजिए कि किसी कर्मचारी ने 20 साल एक ही कंपनी में काम किया है. उस कर्मचारी की आखिरी सैलरी 50000 रुपये है. यहां महीने में 26 दिन ही गिने जाते हैं क्योंकि यह माना जाता है कि जाता है कि 4 दिन छुट्टी होती है. वहीं एक साल में 15 दिन के आधार पर ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन होता है. (Gratuity Rules change)
कुल ग्रेच्युटी की रकम = (50000) x (15/26) x (20)= 576,923 रुपये की ग्रेच्युटी होगी.