Government Insurance Schemes : अब 456 रुपये में मिलेगा ₹4 लाख का फायदा, इस सरकारी स्कीम का उठायें फायदा, जाने डिटेल...
Government Insurance Schemes: Now you will get the benefit of ₹ 4 lakh for Rs 456, take advantage of this government scheme, know the details... Government Insurance Schemes : अब 456 रुपये में मिलेगा ₹4 लाख का फायदा, इस सरकारी स्कीम का उठायें फायदा, जाने डिटेल...




Government Insurance Schemes :
नया भारत डेस्क : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) ने सरकार की तरफ से संचालित माइक्रो इंश्योरेंस स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)की बिक्री के लिए चालू वित्त वर्ष का एक लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक बैंकों ने मुद्रा योजना और स्टैंडअप इंडिया योजना जैसे फाइनेंशियल इंक्लूजन कार्यक्रमों के लिए भी अपने लक्ष्य तय किए हैं। इनमें से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुख्य हैं। इन योजनाओं के तहत बेहद कम प्रीमियम पर लोगों को चार लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। (Government Insurance Schemes)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत 18 से 50 साल तक के व्यक्ति को दो लाख रुपये तक बीमा दिया जाता है। अगर बीमा कवरेज के दौरान व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके आश्रित लोगों को दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। इसके लिए बीमाधारक को प्रति वर्ष 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है और उसे एक साल (1 जून से लेकर 31 मई) तक की कवरेज मिल जाती है। (Government Insurance Schemes)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 70 साल का व्यक्ति उठा सकता है। इसे भी केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत दो लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ या पूर्ण विकलांगता और एक लाख रुपये का आंशिक विकलांगता का बीमा दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बीमाधारक को प्रति वर्ष 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है। आप अपने बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका प्रीमियम भी एक साल (एक जून से लेकर 31 मई) तक के लिए मान्य होता है। PMSBY का प्रीमियम बैंक ऑटो डेबिट होने की सुविधा भी दी जाती है। (Government Insurance Schemes)