CG में 3 टीचर गिरफ्तार: छात्राओं से छेड़छाड़... अश्लील VIDEO भी दिखाया... पुलिस ने तीन शिक्षकों को किया गिरफ्तार....
Girl students molested, Obscene VIDEO shown, Police arrested three teachers, Mahasamund, Chhattisgarh




Girl students molested, Obscene VIDEO shown, Police arrested three teachers
Mahasamund, Chhattisgarh : 3 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने का आरोप है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. तीनों शिक्षक छुइडबरी के रहने वाले है. पकड़े गए शिक्षकों में आसकरण साहू, महेंद्र बघेल और प्रमोद चंद्राकर शामिल है. महासमुंद के कोमाखान थाने के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला की घटना है. स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि तीनों शिक्षक स्कूल में अश्लील वीडियो दिखाते हैं और बैड टच कर अश्लील बाते भी करते है.
छात्राओं ने शिक्षकों की करतूतों के बारे में अपने-अपने पालकों को इसकी शिकायत की थी. छात्राओं की शिकायत के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों शिक्षकों के खिलाफ 354, 294, 34 भादवी, 67 आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट धारा 8,10 के तहत अपराध दर्ज किया गया. अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (वी ए) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. तीनों शिक्षकों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है.