CG में युवती लापता :पिकनिक से लौटकर आई युवती लापता…फिर जो हुआ…लड़की ने मौसी को किया कॉल, कहा – “मुझे बचा लो मौसी… इनके पास बंदूके भी हैं”….जाने पूरा मामला…
Girl missing in CG: The girl who came back from the picnic is missing… then whatever happened… the girl called her aunt, said – “Save me aunty जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुनी बस्ती निवासी ममता सोनवानी ने कुसमुंडा थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 19 वर्षीय बेटी प्रियंका सोनवानी बीते 24 तारीख को काम पर जाने के बाद देर शाम तक घर नहीं लौटी




Girl missing in CG: The girl who came back from the picnic is missing…
कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुनी बस्ती निवासी ममता सोनवानी ने कुसमुंडा थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 19 वर्षीय बेटी प्रियंका सोनवानी बीते 24 तारीख को काम पर जाने के बाद देर शाम तक घर नहीं लौटी , रातभर और अगले दिन से आसपास व परिवार वालों में पता करने पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।थक हार कर सभी कुसमुंडा थाने पहुंचे और बेटी के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई।
प्रियंका सोनवानी के लापता होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, उसने फोन करके अपनी किडनैपिंग की बात परिवार वालों को बताई है, जिसके बाद से परिजनों का चिंता के मारे बुरा हाल है। फोन पर प्रियंका ने बताया है कि उसका बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया है।
युवती पर्यटन स्थल सतरेंगा पिकनिक मनाने के लिए गई थी। वहां से वापस आने के बाद 23 अगस्त को वो काम पर गई, लेकिन उसके बाद से वो घर वापस नहीं लौटी है। मां ने बताया कि जब वो देर शाम भी वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। जहां वो काम करने जाती है, वहां भी उन्होंने पूछा, तो पता चला कि वो वहां उस दिन गई ही नहीं है।
फोन कर बोली-मुझे बचा लो
इधर पुलिस ने भी युवती को तलाश करना शुरू किया, लेकिन इसी बीच 30 अगस्त को दोपहर में प्रियंका की मौसी नेहा के नंबर पर एक कॉल आया। उन्होंने फोन उठाया, तो प्रियंका ने रोते हुए कहा कि मुझे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। उनके पास बंदूकें भी हैं। मैं बहुत दूर हूं, मुझे बचा लो मौसी। इसके बाद फोन कट गया। इसका ऑडियो मौसी नेहा ने रिकॉर्ड करके रखा है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। मौसी ने बताया कि फोन कटने के बाद जब उन्होंने उसी नंबर पर कॉल किया, तो फिर वो स्विच ऑफ बताने लगा।
इस मामले में कुसमुंडा थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि पीड़ित परिवार ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा। परिजनों ने SP संतोष सिंह को भी मामले की जानकारी दी है और उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। पुलिस ने सोमवार को पूरे मामले की जानकारी सामने दी है।