सांसद का थाने में रौद्र रूप VIDEO: सांसद का थाने में जमकर हंगामा... थानेदार पर लगाया ये आरोप... पुलिसवालों से ही भिड़ गईं... थाने में जमकर बरसीं... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

MP creates fracas at police station, Member of Parliament gets into a heated argument with police Maharashtra News, Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने लव जिहाद से जुड़े एक मामले में फोन रिकॉर्डिंक करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा राजापेठ पुलिस थाने में आक्रामक हो गईं और पुलिसवालों से ही भिड़ गईं. सांसद नवनीत राणा का राजापेठ पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा देखने को मिला. लव जिहाद के एक मामले को लेकर वो पुलिस स्टेशन गईं थीं. 

सांसद का थाने में रौद्र रूप VIDEO: सांसद का थाने में जमकर हंगामा... थानेदार पर लगाया ये आरोप... पुलिसवालों से ही भिड़ गईं... थाने में जमकर बरसीं... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
सांसद का थाने में रौद्र रूप VIDEO: सांसद का थाने में जमकर हंगामा... थानेदार पर लगाया ये आरोप... पुलिसवालों से ही भिड़ गईं... थाने में जमकर बरसीं... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

MP creates fracas at police station, Member of Parliament gets into a heated argument with police

 

Maharashtra News, Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने लव जिहाद से जुड़े एक मामले में फोन रिकॉर्डिंक करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा राजापेठ पुलिस थाने में आक्रामक हो गईं और पुलिसवालों से ही भिड़ गईं. सांसद नवनीत राणा का राजापेठ पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा देखने को मिला. लव जिहाद के एक मामले को लेकर वो पुलिस स्टेशन गईं थीं. 

 

पुलिस स्टेशन में पुलिस के साथ हुई पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बहस के दौरान नवनीत राणा ने उन पर उनके कॉल को रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया. जब नवनीत राना राजापेठ पुलिस स्टेशन में पहुंची तब वहां उनकी पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे और डीसीपी के साथ जोरदार बहस हो गई. राणा ने कहा कि यह एक लव जिहाद का मामला है. जिसमें एक विशेष धर्म के लड़के ने लड़की को भगाया है. जब तक लड़की को सुरक्षित वापस नहीं लाया जाता तब तक वो पीछे हटने वाली नहीं हैं. 

 

नवनीत राणा ने कहा,' इस बात की भी खुलासा आखिर कैसे धर्म विशेष के युवक हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ बच्चों को जन्म देते हैं, फिर उन युवतियों को छोड़ देते हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया अगर दोषी युवक को पुलिस स्टेशन लाया गया है तो उसके परिजनों को क्यों नहीं बुलाया गया. अगर उन्हें बुलाते तो शायद अब तक लड़की का पता चल जाता. 

 

पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा ने कहा कि यहां एक महिला सांसद का फोन रिकॉर्ड किया जा रहा है. मैं यह जानना चाहती हूं कि यह काम किसके आदेश पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस स्टेशन में अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह को नहीं बुलाया जाता. तब तक वह पुलिस स्टेशन से जाने वाली नहीं हैं. 

 

उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या एक दलित महिला होने की वजह से मेरे साथ यह सब कुछ किया जा रहा है? 19 साल की एक हिन्दू लड़की लापता है और उसके परिवार को गुमशुदगी के पीछे लव जिहाद का शक है. इसी बात की शिकायत करने ग़ुस्से से तमतमाई नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुँचीं.

देखें वीडियो