CG: कबाड़ के अंदर छिपा रखा था गांजा.... सुबह कबाड़ लिए खरीदने निकला था.... सामने से आई गई पुलिस.... माल के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार.....




...
दुर्ग। मादक पदार्थ गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 10 किलो गांजा जप्त किया गया है। पुलिस ने कार्यवाही की है। मामला चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला का है। पुलिस को शक न हो इसके लिए आरोपी बाइक में कबाड़ खरीदने का काम करता था और बाइक के दोनों तरफ कबाड़ रखने के लिए लटकाए गए थैले में गांजा को छिपाकर रखा था। सूचना मिली थी कि एक आदमी बाइक में कबाड़ खरीदने की आड़ में गांजा तस्करी का काम करता है। वह बाइक में दोनों तरफ कबाड़ रखने के लिए बड़े बड़े थैला लटकाए हुए है। उसी थैले के अंदर कबाड़ के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा रखा हुआ है।
एसएसपी बीएन मीणा और एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी राकेश जोशी एवं थाना प्रभारी सुपेला सुरेश ध्रुव से क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध रूप नशीली पदार्थ बेचने पर रोकथाम हेतु निर्देश मिलने पर सूचना मिली कि धमधा की ओर से खम्हरिया मार्ग होते हुये मोटर सायकल हीरो होण्डा से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को लेकर संतोष देवार ग्राम जेवरासिरसा का भिलाई तरफ जाने के लिए निकला था। इस सूचना पर चौकी स्मृतिनगर प्रभारी युवराज देशमुख के नेतृत्व में टीम गठित ग्राम खम्हरिया शीतला मंदिर के पास नाकाबंदी कर उक्त मोटर सायकल को रोककर पूछताछ कर तलाशी लिया गया।
एक जुट के बोरे में कुल पांच बण्डल मादक पदार्थ गांजा मिला वजन करने पर कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60000 रू एवं मोटर सायकल कीमती 30000 रूकुल 90000 रू जप्त कर आरोपी संतोष देवार पिता सेवाराम देवार उम्र 28 साल निवासी जेवरा सिरसा जिला दुर्ग के विरुद्ध अपराध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय से ज्यूडिसियल रिमाण्ड लिया जाता है।