बिग CG न्यूज: मंत्रियों के पीए के खिलाफ बड़ा एक्शन... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... मुख्यमंत्री ने आज ही अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त करने दिए ये निर्देश... पढ़िए.....

General Administration Department of Government of Chhattisgarh issued order to relieve staff posted in the private establishment of ministers from other responsibilities रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रीगण के निजी स्थापना में पदस्थ स्टॉफ को अन्य दायित्वों से मुक्त करने बाबत आदेश जारी किया है। मंत्रियों के पीए अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त किए गए। आदेश में कहा गया है की मंत्रीगण की निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों (विशेष सहायक / निज सचिव / निज सहायको) को उनके निजी स्थापना के अतिरिक्त अन्य कार्य / दायित्वों या विभागों के अतिरिक्त कार्य प्रभार से मुक्त कर अवगत कराने हेतु लिखा गया था।

बिग CG न्यूज: मंत्रियों के पीए के खिलाफ बड़ा एक्शन... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... मुख्यमंत्री ने आज ही अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त करने दिए ये निर्देश... पढ़िए.....
बिग CG न्यूज: मंत्रियों के पीए के खिलाफ बड़ा एक्शन... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... मुख्यमंत्री ने आज ही अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त करने दिए ये निर्देश... पढ़िए.....

General Administration Department of Government of Chhattisgarh issued order to relieve staff posted in the private establishment of ministers from other responsibilities

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रीगण के निजी स्थापना में पदस्थ स्टॉफ को अन्य दायित्वों से मुक्त करने बाबत आदेश जारी किया है। मंत्रियों के पीए अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त किए गए। आदेश में कहा गया है की मंत्रीगण की निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों (विशेष सहायक / निज सचिव / निज सहायको) को उनके निजी स्थापना के अतिरिक्त अन्य कार्य / दायित्वों या विभागों के अतिरिक्त कार्य प्रभार से मुक्त कर अवगत कराने हेतु लिखा गया था।

 

आदेश में कहा गया है की संबंधित विभाग द्वारा पालन प्रतिवेदन से अवगत नहीं कराया गया है, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से लिया गया है। मंत्रीगण के निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी को उनके निजी स्थापना के अतिरिक्त यदि अन्य कार्य दायित्वों या विभागों के अतिरिक्त कार्य प्रभार सौंपा गया है, तो उन्हें उक्त प्रभार से आज ही मुक्त कर अवगत कराने कहा गया है।