CG ब्रेकिंग प्रभारी प्राचार्य की मिली लाश :महाविद्यालय के प्रिसिंपल ने की आत्महत्या…मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी…कुछ दिन पहले प्राचार्य ने……पढ़े पूरा मामला……




भिलाई 28 अक्टूबर 2021। कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय में ये लाश मिली है, जहाँ प्रभारी प्रचार्य डॉ भुवनेश्वर नायक की लाश मिली है । जानकारी के मुताबिक डॉ नायक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है।
संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश मिलने सनसनी फैल गयी है, वहीं नंदनी अहिवारा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय में 22 अक्टूबर को डॉ अरुणा पल्टा ने दौरा किया था। इस दौरान कई कमियां और अनुपस्थित पाए जाने को लेकर उन्होंने कार्रवाई भी की थी, वहीं प्राचार्य को विवि में तलब किया था।
कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने बताया कि निरीक्षण के बाद घर जाते समय उनकी मुलाकात डॉ. भुवनेश्वर नायक से हुई थी। उस समय उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। कुलपति ने उन्हें निरीक्षण और शिकायत के बारे में बताया तो हर सवाल के जवाब के में डॉ. भुवनेश्वर 'मुझे माफ कर दीजिए मैडम' ही बोल रहे थे। इसके बाद कहा कि वह कॉलेज के प्राचार्य की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकतें। कोविड हो जाने के बाद से काफी तनाव रहता है। उन्होंने बताया कि वह उच्च शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखकर दे चुके हैं कि उनसे कॉलेज प्राचार्य का प्रभार ले लिया जाए।
डॉ. भुवनेश्वर गुरुवार सुबह 8 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकले थे। इसके बाद कॉलेज के कमरे में उनका शव लटका मिला। कॉलेज के कर्मचारी जब वहां पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। करीब सप्ताह भर पहले यूनिवर्सिटी कुलपति के निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली थीं। इस दौरान उन्होंने बताया भी था कि वह कॉलेज के प्राचार्य का प्रभार संभाल नहीं सकते हैं, इसलिए उन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाए।