Flipkart Sale: अब आपका भी सपना होगा पूरा! सस्ता हुआ Washing Machine, महज़ 4999 रूपए में 5 साल वारंटी के साथ स्टॉक हो रहा ख़ाली, धडल्ले से खरीद रहे लोग, देखें ऑफर...
Flipkart Sale: Now your dream will also come true! Washing Machine became cheaper, stock is getting empty with 5 years warranty in just 4999, people are buying indiscriminately, see offers... Flipkart Sale: अब आपका भी सपना होगा पूरा! सस्ता हुआ Washing Machine, महज़ 4999 में 5 साल वारंटी के साथ स्टॉक हो रहा ख़ाली, धडल्ले से खरीद रहे लोग, देखें ऑफर...




Flipkart Sale:
नया भारत डेस्क : नई वॉशिंग मशीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. Flipkart पर Republic Day Sale में आसानी से कम कीमत में वाशिंग मशीन खरीद सकते हैं। Citibank और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि आप डायरेक्ट छूट के साथ-साथ इन बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके और भी पैसे कम करा सकते हैं। ध्यान रहे कि यह सेल 26 जनवरी 2023 तक चलने वाला है। (Flipkart Sale)
Thomson SA96500N वॉशिंग मशीन:
हालांकि, इसकी कीमत 7,499 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 6,690 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड मशीन है। इसकी क्षमता 6.5 किलो की है। इसे खरीदने पर 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की मोटर वारंटी दी जा रही है। (Flipkart Sale)
Thomson TW7000 वॉशिंग मशीन:
वैसे तो इसकी कीमत 5,490 रुपये है लेकिन इसे 4,990 रुपये में खरीदा जा सकता है क्योंकि इसपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसकी क्षमता 7 किलो की है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 5 साल की वॉश मोटर वारंटी दी जा रही है। (Flipkart Sale)
Thomson SA96500 वॉशिंग मशीन:
वैसे तो इसकी कीमत 7,499 रुपये है लेकिन इसे 7,390 रुपये में खरीदा जा सकता है क्योंकि इसपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस पर 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 4 साल की मोट पर वारंटी दी जा रही है। (Flipkart Sale)