FD interest rates: इस बड़े Bank ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें.... फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज.... जानें अब ग्राहकों को कितना मिलेगा फायदा?.... कितनी बढ़ी दर यहां चेक करें पूरी डिटेल......
Fixed Deposit interest rates enhanced gift account holders kotak mahindra bank fd interest rates




Fixed Deposit Rate
Kotak Mahindra Bank Fixed Deposit Rate: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में बढ़ोतरी की है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया। यह सभी अवधि के लिए नहीं है बल्कि चुनिंदा अवधि की एफडी के रेट बढ़ाने का फैसला किया गया है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के मुताबिक, नई दरें घरेलू/एनआरओ/एनआरई फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कहा, सीनियर सिटीजन रेट्स एनआरओ/एनआरई डिपॉजिट पर लागू नहीं होगी। ग्राहकों को एफडी की बढ़ी हुई दरों का फायदा 12 अप्रैल से ही मिलना शुरू हो गया है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 121 दिन, 179 दिन और 364 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ा दी है। इन फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अब 4.50 फीसदी और 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक अब 4 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा, जो पहले 5.45 फीसदी थी।
2 करोड़ से कम एफडी वालों को उस पर ब्याज दर पहले के मुकाबले अधिक मिलेगा। 7 से 14 दिन की 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आम जनता को 2.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 3 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 15 से 30 दिन की एफडी पर समान रेट है। 31 से 45 दिन की एफडी पर आम नागरिक 2.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 3.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 46 दिन से 90 दिनों की FD पर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर भी ब्याज दर समान है। 91 दिन से 120 दिनों की एफडी पर आम नागरिक को 3 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 3.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
121 दिन से 179 दिनों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों को 3.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 4 फीसदी होगी। 180 दिन और 181-269 दिन, 270 दिन, 271 दिन और 363 की एफडी पर आम नागरिक को 4.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 5 फीसदी ब्याज मिलेगा। कोटक महिंद्रा बैंक 364 दिन की एफडी पर आम नागरिक को 4.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरि को 5.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, 365 दिन से 389 दिनों के लिए एफडी कराने वाले लोगों को 5.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 5.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।