IAS और मेयर के बीच तीखी नोकझोंक VIDEO: नगर निगम बोर्ड की बैठक.... मेयर की औकात दिखाने की धमकी.... कमिश्नर का चढ़ा पारा.... भीड़ गए आयुक्त और महापौर... माईक छिना झपटी के बाद हुआ ये.... देखें VIDEO......

IAS और मेयर के बीच तीखी नोकझोंक VIDEO: नगर निगम बोर्ड की बैठक.... मेयर की औकात दिखाने की धमकी.... कमिश्नर का चढ़ा पारा.... भीड़ गए आयुक्त और महापौर... माईक छिना झपटी के बाद हुआ ये.... देखें VIDEO......

डेस्क। सत्ता का नशा ही कुछ ऐसा होता है कि सर चढ़ कर बोलता है। फिर चाहे पार्टी कोई भी क्यों न हो। नगर निगम के मेयर ने नगर निगम के आयुक्त आईएएस अनुनय झा समेत निगम के अधिकारियों को उनकी औकात दिखा देने की धमकी दे डाली है। महापौर की धमकी को सुन आयुक्त का पारा चढ़ गया और दोनों के बीच जमकर तकरार व झड़प हुई। इस दौरान दोनों अपनी-अपनी बात को कहने के लिए एक-दूसरे के हाथ से माइक खींचते नजर आए। मथुरा-वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा और महापौर डॉ. मुकेश बंधु आर्य के मध्य हुई नोकझाेंक का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। मामला गर्म होता देख महापौर आयुक्त के गुस्से के सामने शांत हो गए। 

इसके बाद मेयर को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने गलती मानते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया। हंगामा नगर निगम की बैठक में हुआ। एक तरफ़ नगर निगम के आयुक्त आईएएस अनुनय झा हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर नगर निगम के मेयर पद पर काबिज हुए मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु हैं। मामला बोर्ड बैठक के बीच का है। जब किसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई। तकरार के बीच मेयर साहब ने सत्ता के नशे में चूर होकर अधिकारियों को उनकी औकात दिखाने की धमकी दे डाली तो मामला बिगड़ गया। 

दोनों एक-दूसरे की कमियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। नगर आयुक्त ने कहा कि औकात की बात मत कीजिये औकात तो यहां तक है कि वह यहां से चले जाएंगे। बोर्ड बैठक के बीच हुई रार और तकरार के बाद आयुक्त ने मेयर को आईना दिखा दिया और मेयर को अपने शब्द वापस लेने पड़े। महापौर के हाथों से माइक छीनकर नगर आयुक्त ने अपने पूरे तेवर तक दिखा दिए थे। १० मिनट तक हुई नोकझोंक का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला सूबे की राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है। इस वीडियो को देखकर लोग और राजनीतिक दल के लोग खूब चटकारे ले रहे हैं। हालांकि इस नोकझोंक के बाद ही महापौर ने अपने शब्दों पर भरे सदन में माफी मांग ली थी।