Famous Singer Death: म्यूजिक इंडस्ट्री से आई बुरी खबर…फेमस सिंगर का निधन...संगीत में बनाई थी पहचान…जानें मौत के पीछे की वजह.....
छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के जरिए हर मंचों में सुर्खियां बटोरने वाली सिंगर मोनिका खुरसैल का आज निधन हो गया। Famous Singer Death: Bad news came from the music industry, Famous singer passed away,Identity was made in music




Famous Singer Death: Bad news came from the music industry, Famous singer passed away,Identity was made in music
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के जरिए हर मंचों में सुर्खियां बटोरने वाली सिंगर मोनिका खुरसैल का आज निधन हो गया। ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। आज रायुपर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया। इसकी पुष्टि पेशे से वकील सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट कर दी।
मोनिका खुरसैल का जन्म 1997 में हुआ था। महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। कम उम्र में निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि मोनिका खुरसैल ने कई छत्तीसगढ़ी गाने गाए हैं। रायपुर-बिलासपुर में स्टेज शोज किए हैं। सोशल मीडिया पर कई फेमस छत्तीसगढ़ी एक्टर्स के साथ इनके कोलैब वीडियो हैं। वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद खराब माली हालत से गुजर रहे मोनिका के परिवार को सरकार और सामाजिक संस्थाओं से मदद की आस है। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।
ब्रेन हेमरेज के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही सिंगर मोनिका की मदद के लिए एक्टर अनुज शर्मा आगे आए थे। उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों से मदद की अपील की थी। इसके अलावा लोगों ने भी इलाज में सहयोग करने की अपील आम जनता से की थी।