EPFO e-Passbook: पीएफ खाते में ब्याज का कितना पैसा क्रेडिट हुआ? ऐसे चेक करें अपनी EPFO पासबुक….

EPFO e-Passbook: How much interest money was credited in PF account? Check your EPFO ​​passbook like this. EPFO e-Passbook: पीएफ खाते में ब्याज का कितना पैसा क्रेडिट हुआ? ऐसे चेक करें अपनी EPFO पासबुक.

EPFO e-Passbook: पीएफ  खाते में ब्याज का कितना पैसा क्रेडिट हुआ? ऐसे चेक करें अपनी EPFO पासबुक….
EPFO e-Passbook: पीएफ खाते में ब्याज का कितना पैसा क्रेडिट हुआ? ऐसे चेक करें अपनी EPFO पासबुक….

 How to Download EPFO e-Statement:

 

हर नौकरी पेशा व्यक्ति की सैलरी के एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) के पास जमा होता है। जब रिटायरमेंट होती है यह जमा राशि उस व्यक्ति या खाताधारक को दे दी जाती है।  वहीं अगर 60 साल के पहले खाताधारक की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थति में खाते में जमा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है। (EPFO e-Passbook)

अब अगर आप  EPF खाताधारक (EPFO Account Holder) हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जानकारी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में पीएफ खाताधारकों द्वारा जमा की गई राशि पर ब्याज दर जल्द ही खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। वैसे जब भी  EPF खाते में पैसा आता है तो लोगों को अपने पीएफ खाते में जमा राशि के बारे में जानने के लिए ईपीएफओ (EPFO) में जाना पड़ता था यानी ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। (EPFO e-Passbook)

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको कर्मचारी भविष्य निधि खाता (Employees Provident Fund)  में जमा पैसे की जानकारी लेने के लिए ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आप घर बैठे ही  ई-पासबुक डाउनलोड (e-Passbook Download) करके खाते में जमा पैसे और ब्याज के बारे जानकारी ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ई-पासबुक (EPF e-Statement) डाउनलोड कैसे करें। (EPFO e-Passbook)

ऐसे करें EPF पासबुक डाउनलोड:

  • EPF पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट
  • https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाना होगा।
  • यहां पर पहुंचने के बाद आप UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha दर्ज करें।
  • इसके बाद आप Login ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अगर आपको पासबुक देखना है तो आप Member ID को चुनें. (EPFO e-Passbook)