EPFO Account : आपके पीएफ अकाउंट में मौजूद है सारी जानकारी, ऐसे उठाये लाभ...

EPFO Account: All the information is present in your PF account, avail benefits like this... EPFO Account : आपके पीएफ अकाउंट में मौजूद है सारी जानकारी, ऐसे उठाये लाभ...

EPFO Account : आपके पीएफ अकाउंट में मौजूद है सारी जानकारी, ऐसे उठाये लाभ...
EPFO Account : आपके पीएफ अकाउंट में मौजूद है सारी जानकारी, ऐसे उठाये लाभ...

EPFO Account :

 

अगर आप भी इपीएफओ सब्‍सक्राइबर हो चुके हैं तो आज आपको ये अहम जानकारी मिलने जा रही है। हर एम्प्लोई का अपना पीएफ नंबर अलग दिया रहता है जिससे कोई अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) का बैलेंस चेक करन के बाद पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।

लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि आपका जो PF नंबर मौजूद है, उसमें कई अहम जानकारियां रहती है। पीएफ अकाउंट नंबर में डिजिट्स के साथ कुछ अल्‍फाबेट्स दिया रहता है। (EPFO Account)

क्या है PF अकाउंट नंबर

PF अकाउंट नंबर को अल्फान्यूमैरिक नंबर कहा जाता है, जिसमें इंग्लिश को लेकर अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों में ही कुछ स्पेशल जानकारियां मिलना शुरु हो जाती है। इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, इस्टेबिलिशमेंट (कंपनी) और PF मेंबर कोड की डिटेल दी जा रही है। (EPFO Account)

अल्‍फान्‍यूमैरिक नंबर में क्या है छुपा

उदाहरण से समझ सकते हैं-
XX – राज्य को कोड कर रहा है।
XXX – क्षेत्र को कोड कर रहा है।
1234567 – Establishment Code।
XX1 – एक्स्टेंशन (अगर हुआ हो तो)
7654321 – अकाउंट नंबर है। (EPFO Account)

हर एम्प्लोई का अलग होता है UAN

गौरतलब माना जा रहा है कि EPFO के हर मेंबर का अपना अलग यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया रहता है। आप जान लीजिए कि एम्प्लोई के कंपनी बदलने पर पीएफ अकाउंट भले ही अलग दिया गया है लेकिन यूएएन अकाउंट एक ही होने जा रहा है। ऐसे में, आप एक यूएएन में अपने अलग-अलग पीएफ की डिटेल दिया जा सकता है। (EPFO Account)

कैसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

अगर आप भी घर बैठकर आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक करना अहम होता है तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस और मिस्‍ड कॉल देकर जानकारी हासिल करना काफी आसान माना जाता है।

इसके लिए देखा जाए तो मैसेज बॉक्‍स में EPFOHO UAN टाइप करने के बाद 7738299899 पर भेजना होता है। इसके बाद आपके मोबाइल पर आपका ईपीएफ बैलेंस आना शुरु हो जाएगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दिया जा सकता है (EPFO Account)