EPF Interest Rate : प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए जारी क‍िया सर्कुलर, जाने क्या होगा फायदा...

EPF Interest Rate: Good news for those doing private jobs! Government issued circular for salaried clauses, know what will be the benefit... EPF Interest Rate : प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए जारी क‍िया सर्कुलर, जाने क्या होगा फायदा...

EPF Interest Rate : प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए जारी क‍िया सर्कुलर, जाने क्या होगा फायदा...
EPF Interest Rate : प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए जारी क‍िया सर्कुलर, जाने क्या होगा फायदा...

EPF Interest Rate :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. अगर आप रिटायरमेंट के बाद अधिक पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ नया करना होगा. आम तौर पर सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी से पेंशन फंड का पैसा कटता है. यह पैसा कर्मचारियों के वेतन से भविष्य निधि (पीएफ) के लिए अंशदान के तौर पर जो पैसा काटा जाता है, उसी में से एक हिस्सा पेंशन फंड में जमा किया जाता है. अब किसी कर्मचारियों को अपने पीएफ अंशदान में पेंशन की रकम को बढ़ाना है, तो उसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक सर्कुलर जारी किया है. (EPF Interest Rate)

अधिक पेंशन पाने के लिए आखिरी तारीख 3 मई निर्धारित की गई है. आइए, जानते हैं कि कर्मचारी अपने पेंशन फंड में जमा होने वाली रकम में बढ़ोतरी कैसे कर सकेंगे? अगर आप भी ज्‍यादा पेंशन के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी अंत‍िम त‍िथ‍ि 3 मई है. ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार ज्‍वाइंट एप्लीकेशन फॉर्म को अंत‍िम त‍िथ‍ि तक जमा करने के बाद फील्ड ऑफिसर की तरफ से इसकी जांच की जाएगी. (EPF Interest Rate)

एक बार सभी कागजात पूरे होने के बाद नियोक्ता की तरफ से वेतन विवरण प्रस्तुत क‍िया जाता है. इसके बाद इसे ईपीएफओ (EPFO) के पास उपलब्‍ध डाटा से प्रमाण‍ित क‍िया जाएगा. डाटा प्रमाण‍ित होने के बाद बकाया राशि की गणना करके इसे ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाएगा. (EPF Interest Rate)

सही जानकारी देने के ल‍िए एक महीने का समय

EPFO के पास उपलब्‍ध जानकारी यद‍ि एम्‍पलायर और कर्मचारी की तरफ से दी गई जानकारी से नहीं म‍िलती है तो EPFO की तरफ से नियोक्ता और कर्मचारी को इसकी जानकारी दी जाएगी. सही जानकारी मुहैया कराने के ल‍िए एक महीने का समय दिया जाएगा. इसके अलावा ज्‍वाइंट एप्लीकेशन फॉर्म न‍ियोक्‍ता की तरफ से अप्रॅूव नहीं होने की स्थिति में न‍ियोक्‍ता को अतिरिक्त सबूत उपलब्‍ध कराने का मौका दिया जाएगा. यह अवसर भी एक महीने के ल‍िए द‍िया जाएगा. इस बारे में कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों को जानकारी दी जाएगी. (EPF Interest Rate)