स्कूटी की तलाशी के दौरान मिला अंग्रेजी शराब..मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

स्कूटी की तलाशी के दौरान मिला अंग्रेजी शराब..मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

 

सुकमा - सुकमा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले के कप्तान सुनील शर्मा ,आंजनेय वार्ष्णेय अति . पुलिस अधीक्षक सुकमा ,ओम चंदेल अति पुलिस अधीक्षक सुकमा के मार्गदर्शन एवं श्री विजय राजपूत , पुलिस अनुभिागीय अधिकारी जगरगुण्डा के दिशानिर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज स्कूटी में मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो लोगो को गिरफतार किया गया।

 

मुखबिरी से सूचना प्राप्त होते ही थाना चिंतागुफा से निरीक्षक मनीष मिश्रा थाना प्रभारी चिंतागुफा हमराह स्टाफ दोरनापाल जगरगुण्डा मार्ग में मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही कर दोरनापाल से आर रहे एक्टिवा वाहन को रोक कर वाहन चालक व पीछें में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई।

पूछताछ करने पर स्कूटी चालक और साथ बैठे व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना नाम क्रमश 01. वाहन चालक एन . रामराव पिता एन . अप्पाराव जाति कलार उम्र 46 वर्ष साकिन जगरगुण्डा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा , और 02 मुसली बघेल पिता भीमा जाति माहरा उम्र 36 वर्ष साकिन जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया। 

 

*लगभग 11,160 रुपए की मादक पदार्थ जब्त* 

 

इनके पास रखे बैग की तलाशी लेने में अंग्रेजी शराब मैकडोनाल्ड नंबर 01 का 180 एमएल 18 नग , हंटर कंपनी का केन बियर 500 एमएल का 45 नग बरामद किया गया ।

 

जिसके बाद बरामद अंग्रेजी शराब का वैध दस्तावेज मांगा गया कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उक्त दोनों व्यक्ति के विरूद्ध थाना चिंतागुफा में अप . क्र . 11/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट , 130 ( 3 ) / 177 मोटर व्हीकल एक्ट पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को दिनांक 27.10.2021 विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.10.2021 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया । 

 

उक्त कार्यवाही में थाना चिंतागुफा सउनि ओमप्रकाश नरेटी , प्रआर . राजेश सोरी , आर . सोड़ी हिड़मा , ईश्वर नाग , ईन्दू मोर्य , एवं संजय नेताम का विशेष योगदान रहा ।